इंदौर। भोपाल गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (Bhopal Gandhi Medical College) के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) की आत्महत्या के बाद प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन समर्थन में उतर आए हैं ।
एमवाय (MY Hospital) के बाहर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (Junior Doctors Association) के डॉक्टरों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टरों ने जहां कल काली पट्टी बांधकर काम किया और कैंडल जलाकर जूनियर डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी थी, वहीं आज एमवाय अस्पताल के बाहर विरोध के लिए लामबंद हुए। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन एचओडी को हटाने की मांग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि विभाग अध्यक्ष द्वारा जूनियर डॉक्टर्स को बिना वजह ही परेशान किया जाता है और उसके विरोध करने पर दुव्र्यवहार का सामना भी करना पड़ता है, जिसके विरोध में जूनियर डाक्टर एसोसिएशन एचओडी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। प्रदेशभर के डाक्टरों ने मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। एमवाय के बाहर भारी संख्या में डाक्टरों ने डॉ. बाला के छायाचित्र के साथ विरोध जताया।
https://www.youtube.com/watch?v=885FRdcUBxo
प्रताडऩा से तंग आकर की थी आत्महत्या
जूडा के प्रेसिडेंट डॉक्टर नयन जैन ने बताया कि जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने विभागाध्यक्ष अरुण कुमार से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त मामले में हालांकि जांच बैठा दी गई है, लेकिन ढीलपोल रवैये को लेकर भी डाक्टर लामबंद हुए हैं। मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved