कलेक्टर ने की अनूठी पहल, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स भी बनेगा, अभी तक मिली 225 नामों की प्रविष्टियां
इंदौर। इंदौर जिले में दिव्यांगों की खेल प्रतिभा निखारने के लिए अनूठी पहल की जा रही है। कलेक्टर मनीष श्रीवास्तव की पहल पर दिव्यांगों को पैरालम्पिक्स एवं स्पेशल ओलम्पिक्स के खेलों का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा।
कलेक्टर ने दिव्यांगों में चेतना जागृत करने के लिए उन्हें पैरालम्पिक खेलों का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। उनके निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग ने गूगल एप्लीकेशन फार्म के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना को लेकर इतना जबरदस्त उत्साह नजर आया कि अब तक इंदौर जिले से 225 नामों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। अभी और भी प्रविष्टियां मिलना जारी है। दिव्यांगों को प्रशिक्षण के लिए भाला, गोला फंेक, बैडमिंटन, पॉवर लिफ्टिंग, शूटिंग, पैरास्पोट्र्स, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, तैराकी, साइकिलिंग, हाईजम्प, व्हीलचेयर क्रिकेट, ब्लाइंड क्रिकेट, मूक-बधिर क्रिकेट आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टोरेट में कल कलेक्टर मनीषसिंह की अध्यक्षता में बैठक भी हुई, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved