• img-fluid

    इंदौरियों ने पहली बार अपनी मेट्रो पटरी पर दौड़ती देखी तो रह गए दंग

  • September 14, 2023

    लगातार सेफ्टी रन में मिली सफलता, अब मुख्यमंत्री से समय मिलते ही होगा ट्रायलन रन – सोशल मीडिया पर भी मेट्रो की मची है धूम

    इंदौर। जिस तरह चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को लेकर भारतीय गौरवान्वित नजर आए उसी तरह की स्थिति इंदौरियों की इन दिनों मेट्रो (Metro) को लेकर है। सोशल मीडिया (Social media) पर भी मेट्रो से संबंधित पोस्ट-वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। खासकर कल सुपर कॉरिडोर पर सेफ्टी रन के चलते कल पहली बार डिपो से मेट्रो ट्रेन बाहर निकली और 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दौड़ी तो नीचे चल रहे इंदौरी पहली बार अपनी मेट्रो को देख दंग रह गए।


    आज इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन प्रस्तावित था मगर प्रधानमंत्री का बिना रिफाइनरी के लिए दौरे के चलते मुख्यमंत्री ने ट्रायल रन आगे बढ़ा दिया। अब संभवत: 20 सितम्बर या उसके बाद महीने के अंत तक ये ट्रायल रन होगा। हालांकि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लगातार सेफ्टी रन के माध्यम से ट्रायल रन की तैयारियां परख ली है और कहीं कोई दिक्कत भी नहीं आई। अभी पिछले शनिवार को ही एमडी मनीष सिंह ने इंदौर आकर बरसते पानी में सेफ्टी रन देखा और गांधी नगर स्टेशन का भी अवलोकन किया। कल गांधी नगर डिपो से पहली बार मेट्रो सुपर कॉरिडोर के ट्रैक पर दौड़ती नजर आई, जिसके चलते ढेरों फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। नीचे कार और दुपहिया वाहन पर चल रहे लोग भी रूककर मेट्रो को देखते रहे। दरअसल 6 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नं. 3 तक तैयार किया गया है, जिस पर कल पहली बार मेट्रो चलाई गई।

    Share:

    राहुल गांधी पर धनखड़ का तंज, कहा जब देश तरक्की कर रहा हो, तो मोहब्बत की दुकान में निगेटिव नैरेटिव नहीं चलने वाली

    Thu Sep 14 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने बुधवार को कहा कि जब देश में तरक्की की बयार बह रही हो तो नकारात्मक कहानियां गढ़ने की गुंजाइश नहीं रह जाती है। उन्होंने कहा कि शोध विद्वानों को भारत के बारे में समय-समय पर फैलाई जाने वाली ‘कुटिल और राष्ट्र-विरोधी विमर्श’ का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved