इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) की तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने डकैतों के मंसूबों पर डकैती से पहले पानी फेर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार (Four accused arrested) कर लिया है। वहीं दो आरोपी फरार हो गए है। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के एस्टल कॉलेज (Astle College) के पास में 6 आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे।
मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस थाना तेजाजी नगर टीम द्वारा लकी बग्गा के पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाकर डकैती करने वाले आरोपी जफर उर्फ मुन्ना पिता मुस्ताक खान निवासी कानपुर बेटमा इंदौर, लखन यादव पिता निवासी इंडोरामा जिला धार, महमूद ऊपर गोलू पिता सिकंदर खान निवासी बेटमा, संदीप पिता राजेश परमार निवासी कदमपुर मानपुर जिला इंदौर को एक पिस्टल जिंदा कारतूस दो चाकू एवं लोहे की रॉड तथा डकैती करने के समान सहित गिरफ्तार किया।
आरोपियों से दो मोटरसाइकिल पल्सर और हौंडा कंपनी की लियो तथा 4 चार मोबाइल फोन जब्त किए गए है। घटनास्थल से दो आरोपी भाग निकले, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान लूटपाट करने की अन्य घटनाओं के बारे में भी पुलिस को बताया है। जिसमें घटनाओं के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी पुलिस रिमांड में है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी तेजाजी नगर अभिषेक रंजन, उप निरीक्षक विकास शर्मा, श्याम लाल तंवर, प्रदीप सोलंकी, सौरभ शर्मा, नारायण, नितिन, अनुज शर्मा, अंकित, प्रदीप व प्रवेश् यादव की अहम भूमिका रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved