इंदौर (Indore)। इंदौर के स्टार्टअप स्वाहा (Indore’s Startup Swaha) ने इस साल भी लगातार तीसरी बार अमरनाथ यात्रा को प्लास्टिक और कचरा मुक्त किया। इस साल स्वाहा और हाउसिंग एंड अर्बन डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी कमीशन के संयुक्त प्रयासों से यहां आने वाली महिला अमरनाथ यात्रियों को पिंक टॉयलेट्स और सैनेटरी पेड वेंडिंग मशीन की सुविधा मिली। पूरे यात्रा मार्ग पर यह सुविधा दी गई। इस साल स्वाहा ने ‘संकल्प’ पूरा कर 45 दिन की यात्रा में 5 लाख से अधिक यात्रियों के लिए पहले दिन से अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया। इसमें इन्हें साथ मिला यहां के स्थानीय 250 वॉलेंटियर्स का… 800 से अधिक सैनिटेशन वर्कर और 25 लोगों की मैनेजमेंट टीम ने इस साल कई नए प्रयोग भी किए और सफल भी हुए। इस 45 दिन में इनके संयुक्त प्रयासों का ही नतीजा रहा कि पूरा यात्रा पथ कचरा मुक्त रहा।
हर साल स्वाहा को ये जिम्मेदारी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट जम्मू-कश्मीर से मिलती है, जिसमें 500 किमी के यात्रा पथ को प्लास्टिक और कचरा मुक्त करना होता है। यहां से गई टीम ने पिछले साल देखा था कि पूरे यात्रा पथ पर महिला यात्रियों के लिए कोई खास सुविधा नहीं होती, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है, तो इस साल पूरे यात्रा पथ पर (श्रीनगर, जम्मू से बेस कैंप तक) स्वाहा टीम ने सेक्रेटरी कमीशन आईएएस मनदीप कौर के साथ मिलकर 200 से ज्यादा पिंक टॉयलेट्स और 4 सैनेटरी पेड वेंडिंग मशीन की सुविधा दी। स्वाहा के समीर शर्मा ने बताया कि शुरुआती बैठकों में इस बारे में चर्चा की गई, तो इसे सभी ने महसूस किया और हमने इसपर भी काम करना शुरू कर दिया। महिला यात्रियों ने भी इसे काफी सराहा। इस साल यात्रा पथ पर सौ से अधिक नुक्कड़ नाटक भी किए गए। वहीं, इस साल यात्रा मित्र के रूप में पहली बार 20 शहरों में कैंप लगाए गए और हर जगह 10 वॉलेंटियर ने यात्रियों की सेवा और सहायता की। बोर्ड, होर्डिंग, पोस्टर ने मदद की। इस बार टीम घूमी भी बहुत।
इस साल भी किए गए कई अभिनव प्रयोग
टीम ने इस साल वाटर एटीएम की स्थापना की, जिससे प्लास्टिक बोतलों का प्रयोग अत्यंत कम हो गया। यात्रियों को 50 हजार से ज्यादा सस्टेनेबल किट दिए गए, जिसमें स्टील की पानी की बोतल, ग्लास, चम्मच, बैम्बू से बना टूथ ब्रश, कपड़े का थैला, टॉवल और हारना साबुन दिया गया। यात्री निवास में सोलर कुकर से बनी चाय यात्रियों को दी गई। टच स्क्रीन मशीनी, वेब साइट और यात्रा मित्र ऐप से यात्रियों को हिन्दी और अंग्रेज़ी में सभी जानकारियां तत्काल उपलब्ध रहीं। मुस्लिम यात्रा मित्रों ने यात्रियों की मदद कर एक अनोखा सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बनाया और नए कश्मीर की झलक दिखाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved