• img-fluid

    इंदौर का रुका फैसला 5 मार्च की बैठक में होने की उम्मीद, रायशुमारी में गए थे अलग-अलग नाम

  • March 03, 2024

    इंदौर लोकसभा पर बड़े नेताओं का पेंच, आलाकमान भी निर्णय नहीं कर पाया

    इन्दौर। इंदौर (Indore) सहित प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों के नामों की चर्चा अब 5 मार्च से होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में हो सकती है। भाजपा (BJP) के सूत्रों ने संकेत दिया है कि पिछले दिनों हुई रायशुमारी में इंदौर से किसी एक के नाम पर सहमति नहीं होने से केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी सहमति नहीं बन सकी और आलाकमान ने फैसला रोक लिया। इस बीच महिला उम्मीदवार को लेकर भी काफी चर्चा है कि इंदौर की सीट किसी महिला के हवाले होगी।


    इंदौर जैसी हॉट लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है। सांसद शंकर लालवानी को लेकर भी कई नेताओं के मन में शंका गाहे-बगाहे थी और उन्होंने लालवानी के नाम पर रायशुमारी में मुहर नहीं लगाई। हालांकि कुछ नेताओं ने लालवानी के नाम आगे किया, लेकिन मंत्री गुट के कई लोगों ने जीतू जिराती का नाम भी रायशुमारी में रखा। भाजपा कार्यालय में हुई रायशुमारी में जब अपेक्षित नेताओं और जनप्रतिनधियों से जानकारी ली गई तो उसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे तो किसी ने कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) तक को चुनाव लड़ाने की राय दे डाली थी। सूत्रों के अनुसार एक-दो अन्य नाम भी इसमें शामिल थे, लेकिन भोपाल से ही वे नाम दिल्ली नहीं भेजे। इंदौर का नाम इसलिए भी रोका गया है, क्योंकि इंदौर से पूरे मालवा और निमाड़ में राजनीतिक संदेश जाता है। महिला उम्मीदवार को लेकर भी पार्टी ढुंढाई कर रही है। वैसे इंदौर में डॉ. दिव्या गुप्ता और विधायक मालिनी गौड़ का नाम भी चर्चा में आया है, वहीं आयुषी देशमुख का नाम भी एक वर्ग की ओर से सामने आया है, लेकिन सूत्र कह रहे हैं कि आयुषी को लेकर पार्टी कोई फैसला नहीं लेगी। वह किसी सक्रिय महिला उम्मीदवार के नाम पर ही फैसला लेगी। अब कहा जा रहा है कि 5 मार्च को होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इंदौर, धार, उज्जैन, बालाघाट और छिंदवाड़ा के नाम फाइनल किए जा सकते हैं, वहीं मार्च के दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लगने की संभावना भी जताई जा रही है, इसलिए भाजपा चाह रही है कि वे अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दे, ताकि सभी को प्रचार का उचित वक्त मिल सके। इंदौर से अगर किसी नए नाम पर विचार होता है तो दूसरी सूची में ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जा सकती है, ताकि उसे लोगों के बीच जाकर अपनी बात कहने का अवसर मिल सके।

    Share:

    कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद; नक्सली का शव बरामद

    Sun Mar 3 , 2024
    कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हिदूर इलाके में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. हिदुर के जंगल में हुए मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए है. जवान का नाम बस्तर फाइटर्स आरक्षक रमेश कुरेठी है. मौके से एक माओवादी का शव और AK47 भी बरामद किया गया है. जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved