विवाद कर मायके गई पत्नी को लेने गया था, सटोरियों से लेन-देन और घाटे से था परेशान
इन्दौर। कुख्यात क्रिकेट सटोरिए अनिल ठाकुर (cricket bookie anil thakur) ने कल रात उज्जैन (Ujjain) में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में खाईवालों से लेन-देन और पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मेघदूत नगर में रहने वाले अनिल का कुछ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। हाल ही में पत्नी उससे विवाद होने के बाद मायके चली गई थी, जिसको लेने अनिल कल उज्जैन गया था। बताया जा रहा है कि कल शाम 6 बजे महाकाल क्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुरा रेलवे फाटक के पास उसने कार साइड में खड़ी की और सामने से आ रही ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सूत्रों के अनुसार अनिल का सट्टे का लंबा कारोबार था। वर्ष 2019 में उसे विजय नगर पुलिस ने भी पकड़ा और केस दर्ज किया था। सटोरिए की लिंक शहर ही नहीं, देश-विदेश तक भी थी। हीरा नगर क्षेत्र के तिरूमाला प्राइड में भी उसने आलीशान बंगला बनाया था, लेकिन उसमें शिफ्ट नहीं हुआ। उसे बेचने की तैयारी में था। इसी बीच पत्नी से विवाद हो गया। उसके करीबियों का कहना है कि सट्टे के धंधे में घाटा होने के चलते संभवत: उसने यह कदम उठाया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस उसके पारिवारिक विवाद को भी लेकर आत्महत्या करने की बात कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved