इंदौर। नव वर्ष की संध्या पर दौरे पर निकले इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी को विजय नगर चौराहा के नजदीक एक युवक घायल अवस्था में दिखाई दिया। घायल के पास भीड़ जमा थी और कोई मदद नहीं कर रहा था। कलेक्टर ने तत्काल गाड़ी से उतरकर घायल की स्थिति देखी और उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजने के लिए गाड़ी में बैठाया। उसी समय वहा से एंबुलेंस गुजर रही थी।
कलेक्टर ने बीच रोड पर खड़े होकर खुद एंबुलेंस को रोका और घायल का उपचार कर अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी को कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने घायल के वाहन को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद लोगो ने कलेक्टर की संवेदनशीलता की जमकर तारीफ की वहीं युवाओं ने कलेक्टर इंदौर को नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved