एआईसी-पाइ-हब ने एक साल में ट्रांसफर की पांच टेक्नोलॉजी, 12 इंडस्ट्री के साथ किया कोलेबरेशन
इंदौर। आरआर कैट (RR CAT) का इन्क्यूबेशन सेंटर (Incubation Centre) ‘एआईसी-पाइ-हब’ कई तकनीकों पर काम कर रहा है, जो इंडस्ट्री के लिए मददगार साबित हो रहा है। एआईसी-पाइ-हब ने शीतल वाहक यंत्र (शिवाय) (Shivaay) तकनीक विकसित की है, जिससे फल (fruits) और सब्जियों (vegetables) का ट्रांसपोर्ट (transport) आसान हो जाएगा। इसके लिए टाटा मोटर्स लिमिटेड ने आरआर कैट के साथ एमओयू (MOU) किया है, जिसके तहत शिवाय से टाटा मोटर्स रेफ्रिजरेटेड ट्रक तैयार करेगा।
डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी (डीएई) ने 30 अक्टूबर 2020 को राजा रामन्ना सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी (आरआर कैट) सहित चार प्रमुख अनुसंधान केंद्रों में इन्क्यूबेशन सेंटर्स की स्थापना की थी। इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक तकनीकों को उद्योगों तक पहुंचाना और उन्हें बाजार में बदलने के लिए प्रोत्साहित करना है। 12 जनवरी 2023 को आरआर कैट को नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा अटल इन्क्यूबेशन केंद्रों में से एक के रूप में चुना गया। इसके बाद 4 सितंबर 2023 को डीएई द्वारा 100 फीसदी इक्विटी होल्डिंग के साथ एक धारा-8 कंपनर एआईसी-पाइ-हब फाउंडेशन की स्थापना की गई। एआईसी-पाइ-हब का मुख्य उद्देश्य टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और इन्क्यूबेशन के जरिए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योर्स को इनोवेशन और व्यवसाय के अवसर प्रदान करना है। इसके तहत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के इन-हाउस इन्क्यूबेशन, को-डेवलपमेंट, एडवांस ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट कोर्स की व्यवस्था की गई है।
‘लैब से लैंड’ गतिविधि से तैयार किए प्रोडक्ट
आरआर कैट इन्क्यूबेशन केंद्र की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है ‘लैब से लैंड’ गतिविधि, जिसके तहत विभिन्न कंपनियो ंने अपने प्रोडक्ट तैयार कर लॉन्च किए है। हैदराबाद की एक कंपनी ने एलएएम डीईडी मशीन तैयार की है, वहीं, भोपाल की एक कंपनी ने ‘अग्निरक्षक’ तकनीक तैयार कर लॉन्च की है, जिसे पांच कपंनियों को ट्रांसफर भी किया जा चुका है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में भी अपनी तकनीक के माध्यम से एआईसी-पाइ-हब ने अपनी सेवाएं दी है। यहां मेडिकल उपकरण जैसे ‘नेसोलाइट’ और ‘इरोलाइट’ भी लॉन्च किए गए, जो स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला सकते हैं।
उद्यमिता को प्रोत्साहन
एआईसी-पाइ-हब उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के ग्रुप और विभिन्न कॉलेजों में जाकर कार्यक्रम किए जा रहे है। महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 45 महिलाओं ने भाग लिया। साथ ही नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए एक ‘टेकेथॉन’ का आयोजन भी किया गया, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved