पलासिया सेल्फी पॉइंट से राजेंद्र नगर और फिर विजय नगर लौटे साइकिलिस्ट
इंदौर। 13 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर इंदौर (Indore) में अलग-अलग तरीके के मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। शहरभर में मतदाता (voter) जागरूकता अभियान की कड़ी में आज सुबह पलासिया सेल्फी पॉइंट (Palasia Selfie Point) से एक साइकिल (bicycles) रैली निकाली गई। शहर के साइकिलिस्ट और फिटनेस प्रमियों ने बीआरटीएस पर साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
इंदौर प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी की इस रैली को ‘पेडल फॉर वोटÓ नाम दिया गया था। सुबह 6 बजे पलासिया सेल्फी पॉइंट पर जुटे सभी प्रतिभागियों ने सबसे पहले वार्म अप किया और मुख्य अतिथि फिटनेस फ्रीक विजय सोहनी और पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान की शपथ दिलाई और फ्लैग ऑफ किया। फ्लैग ऑफ के बाद साइकिल रैली द साइकिल वर्ल्ड राजेंद्र नगर तक गई। यहां से सभी वापस मतदान जागरूकता का संदेश लेकर विजय नगर पर पहुंचे, जहां इसका समापन किया गया। सपना खत्री ने बताया कि द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस आयोजित इस साइकिल रैली में 50 से अधिक साइकिल राइडर्स शामिल हुए, जिन्होंने मतदान के लिए शपथ लेने के साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। शामिल सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट भी दिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved