इंटरपोल की मदद से आरोपियों तक पहुंचेगी क्राइम ब्रांच
इंदौर। इंदौर के चावल कारोबारी (Rice Merchant) को दुबई (Dubai) में बैठे ठगों ने करीब 3 करोड़ का चूना लगा दिया। अब आरोपियों को पकडऩे के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी।
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इस मामले में चावल कारोबारी प्रवीण पिता ओमप्रकाश जिंदल निवासी मनीषबाग कॉलोनी की शिकायत पर नितिन, नीरज राणा दोनों निवासी हिमाचलप्रदेश और ब्रोकर रोहित जैन निवासी गुडग़ाव (हरियाणा) के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ब्रोकर रोहित के माध्यम से प्रवीण ने नितिन और नीरज के साथ चावल का कारोबार किया था। दोनों आरोपी दुबई से व्यापार करते हैं। आरोपियों ने चावल एक्सपोर्ट कराने का ऑर्डर दिलवाया और पेमेंट के रूप में करीब सवा दो करोड़ की फर्जी रसीदें दीं। इसके बाद 67 लाख रुपए चार्ज के नाम पर ले लिए। इस तरह करीब तीन करोड़ रुपए का माल लेकर आरोपियों ने हाथ खड़े कर दिए। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों पर केस तो दर्ज कर लिया, पर उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद लेना पड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved