इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) के अधिकांश झोनों में सम्पत्तिकर और जलकर (property tax and water tax) के खातो में बड़ी गड़बडिय़ां है और इसी को सुधारने के निर्देश कल राजस्व विभाग (revenue department) के अफसरो (officers) को एक बार फिर दिए गए। 13 जुलाई को लोक अदालत लगना है और फिर ऐसी स्थिति न बने।
कई ऐसे मामले भी… रसीदें गुम गईं, अब कैसे होगा सुधार
कई झोनलों पर सम्पत्तिकर और जलकर का अग्रिम टैक्स जमा करने वाले कई लोग खाता का सुधार कराने पहंच रहे हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे मामले भी आ रहे हैं, जिसमें करदाता यह कह रहे है कि उनकी एडवांस टैक्स की रसीदे नीहं मिल रही है। वहीं कई पुराने खातेदारों की स्थिति भी यही है। कई लोगों के पास भरे हुए टैक्स की रसीदे नहीं मिल रही है, तो वैे घबराकर निगम के चक्कर लगा रहे हैं। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में डाटा देखा जा रहा है, ताकि सारी स्थिति स्पष्ट हो सके। पुराना कुछ डाटा कवर करने के लिए भोपाल के अधिकारियों से भी चर्चा चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved