इंदौर। गृह ज्योति योजना के तहत इंदौर की बिजली कम्पनी ने पिछले माह 31 लाख 65 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को बिलों में राहत दी है, जिसमें सर्वाधिक इंदौर जिले के पौने 5 लाख बिजली उपभोक्ता भी शामिल हैं, जिन्हें लगभग 19 करोड़ की सब्सिडी हासिल हुई है। बिजली कम्पनी ने शासन की ओर से ऐसे पात्र उपभोक्ताओं को कुल 141 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है, जो कि कम्पनी के अधीन आने वाले जिलों के उपभोक्ता हैं। दूसरी तरफ अभी दीपावली पर पिछले दिनों तक हुई बारिश के चलते बिजली की कमी इसलिए नहीं हुई क्योंकि सिंचाई के लिए बिजली की अतिरिक्त आवश्यकता ही नहीं पड़ी। नवम्बर के माह में अतिरिक्त बिजली सिंचाई के लिए लगेगी, तब खपत के साथ-साथ मांग में भी इजाफा होगा। अभी तो खपत भी गत वर्ष की तुलना में कम ही रही।
गत वर्ष नवम्बर के माह में दीपावली आई थी और तब तक रबी सीजन की सिंचाई के लिए भी बिजली की मांग बढ़ गई थी। मगर चूंकि इस बार दीपावली अक्टूबर में ही आ गई और दीपावली के हफ्तेभर पहले तक बारिश भी इंदौर सहित आसपास के कई जिलों में होती रही, जिसका फायदा यह मिला कि किसानों को बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि खेतों में बारिश का ही पानी अभी तक जमा है। यही कारण है कि इस बार दीपावली पर 9928 मेगावाट तक की खपत हुई। जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा 10 हजार मेगावाट से अधिक हो गया था। दीपावली की रात भी खपत अधिक नहीं रहती, क्योंकि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ अधिकतर कारखाने व उद्योग भी बंद रहते हैं। घरेलू खपत अवश्य थोड़ी बढ़ जाती है। मगर उच्च दाब कनेक्शनों में खपत कम ही रहती है। इंदौर की पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की इस बार दीपावली पर 3250 मेगावाट खपत हुई, जबकि गत वर्ष 3305 मेगावाट खपत हुई थी, क्योंकि तब सिंचाई के लिए भी बिजली की जरूरत पड़ रही थी।
दूसरी तरफ गृह ज्योति योजना के तहत मालवा और निमाड़ में एक माह के दौरान 31.65 लाख घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर जिले के पौने पांच लाख उपभोक्ता शामिल है। इन पात्र लाभान्वित उपभोक्ताओं को शासन की ओर से कुल 141 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि गृह ज्य़ोति योजना के तहत तीस दिन में अधिकतम 150 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक बिजली मात्र 100 रूपए में प्रदान की जाती है, शेष राशि मप्र शासन से सब्सिडी के रूप में प्राप्त होती है। इस योजना के तहत पिछले एक माह के दौरान कंपनी क्षेत्र में 31 लाख 65 हजार घरेलू उपभोक्ताओ को बिलों में राहत प्रदान की गई है। यह राहत कुल 141 करोड़ रूपए की है। प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को अधिकतम 543 रूपए की छूट एक माह के दौरान दी गई है।
श्री तोमर ने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 4.75 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है, इन्हें करीब 19 करोड़ की मदद दी गई है। इसके बाद धार जिले के तीन लाख पांच हजार उपभोक्ताओं को 15 करोड़ की छूट दी गई है। इसी तरह उज्जैन जिले के 2.96 लाख उपभोक्ताओं को लगभग तेरह करोड़ पांच लाख , खरगोन के 2.76 लाख उपभोक्ताओं को 12.32 करोड़, रतलाम के 2.38 लाख उपभोक्ताओं को 10.81 करोड़ की मदद दी गई है। अटल गृह ज्योति योजना के लाभान्वितों में देवास, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, आलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, आगर के घरेलू पात्र उपभोक्ताओं को भी अधिकतम 543 रूपए का लाभ देकर रियायती दर पर बिल जारी किया गया है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि तीस दिन में 150 यूनिट और औसत प्रतिदिन 5 यूनिट अधिकतम खपत वाले उपभोक्ता ही इस योजना के लिए पात्रता रखते ह।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved