img-fluid

इन्दौर की आबादी 45 लाख पार, शहर में 34649 मतदाता भी बढ़ गए

January 07, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) की आबादी (population) मतदाता सूची (Voter List) के मुताबिक 45 लाख (45 lakh) का आंकड़ा पार कर चुकी है और कुल मतदाताओं की संख्या ही 28 लाख 46 हजार 974 हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद तैयार हुई मतदाता सूची और अभी की सूची के मुताबिक 34649 मतदाता भी बढ़ गए हैं। इंदौर की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या भी 104 हो गई है, वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 33 हजार 538, तो महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 13 हजार 332 हो गई है। कल इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसके बाद अब अफसरों के तबादलों का सिलसिला शुरू करेगा।


देपालपुर विधानसभा में 4377, इंदौर-1 में 4801, इंदौर-2 में 2195, इंदौर-3 में सिर्फ 141, इंदौर-4 में 3893, इंदौर-5 में 5202 और महू में 2223, राऊ में 7176 और सांवेर में 4641 मतदाता बढ़ गए हैं। दूसरी तरफ सबसे अधिक मतदाता एक बार फिर विधानसभा-5 में ही सबसे अधिक 4 लाख 25 हजार 734, तो पहले कीही तरह सबसे छोटी विधानसभा-3 में 1 लाख 88 हजार 163 हो गई है। देपालपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 77 हजार 309, विधानसभा 1 में मतदाताओं की संख्या 377819, विधानसभा-2 में 354894, वहीं विधानसभा-4 में 249078, महू में 286415, राऊ में 37449 और सांवेर में कुल मतदाताओं की संख्या अब 3 लाख 13 हजार 113 हो गई है। मतदाता सूची के मुताबिक इंदौर जिले की अनुमानित जनसंख्या 45 लाख 14948 आंकी गई है, जिनमें से मतदाताओं की संख्या अब 28 लाख 46974 हो गई है। हालांकि यह तो मतदाता सूची के आंकड़ों का अनुमान है। मगर जानकारों का कहना है कि इंदौर जिले की आबादी 50 से 60 लाख तक आसानी से पहुंच गई है। चूंकि केन्द्र सरकार ने अभी तक जनगणना नहीं करवा है इसलिए 2011 का ही आंकड़ा चल रहा है। जबकि कोरोना के बाद इंदौर की आबादी में तेजी से इजाफा हुआ है। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान चलाया गया और उसके तहत कल 6 जनवरी को सभी जिलों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। इंदौर में जहां लोकसभा चुनाव के बाद 34 हजार से अधिक मतदाता बढ़े, तो पूरे प्रदेश की बात की जाए तो बीते 3-4 महीनों में 4.97 लाख मतदाताओं का इजाफा हुआ है और इसमें 30 से 39 साल की उम्र के डेढ़ करोड़ से अधिक के मतदाता हो गए हैं। इंदौर जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या भी 13772 हो गई है, जिसमें 46 मतदाताओं की वृद्धि हुई, तो सर्विस मतदाता 26 घट गए और अब 1865 बचे हैं, जबकि प्रारम्भिक प्रकाशन के वक्त इनकी संख्या 1891 थी। इसी तरह वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या में भी कमी आई है। पूर्व में 14517 वरिष्ठ मतदाता थे। मगर अब अंतिम प्रकाशन में इनकी संख्या 764 कम हो गई और अब 13753 85 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता बचे हैं। इसी तरह फार्म-6 के तहत 55 हजार 397 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 53955 स्वीकार किए गए। इसी तरह फार्म-7, फार्म-8 के तहत भी प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। इंदौर से तबादला होकर बाहर गए मतदाताओं का भी आंकड़ा फार्म-7 के जरिए सामने आया, जिसमें 17 हजार से अधिक स्थायी रूप से शिफ्ट हो गए।

Share:

6.14 करोड़ लीटर शराब पी गए इंदौरी

Tue Jan 7 , 2025
पियक्कड़ बढ़ गए इंदौर में… 2023 की अपेक्षा 21 लाख लीटर शराब की बिक्री बढ़ी इंदौर, विकाससिंह राठौर।2024 में शहर (Indore) के शराबियों (Alcoholics) ने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए जमकर शराब (alcohol) पी गई। इस साल इंदौर में 6.14 करोड़ लीटर (6.14 crore liters) शराब की बिक्री हुई है। यह पिछले सभी सालों की अपेक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved