• img-fluid

    बस में मिले रुपए और चांदी इन्दौर के पार्सल बॉय की

  • April 07, 2024

    • रास्ते में पार्सल लेकर बैठता था, कब और कहां उतरा, पता ही नहीं चला

    इन्दौर। इंदौर से राजकोट के लिए निकली राहुल ट्रेवल्स की बस को एमपी-गुजरात की पिटोल चेक पोस्ट पर चेक किया गया तो उसमें 1 करोड़ 22 लाख नकदी और चांदी की सिल्लियां मिली थीं। यह चांदी और रुपया किसका था, यह कल रात तक पता नहीं चला था, लेकिन अब यह साफ हो रहा है कि यह रुपया और चांदी इंदौर के डिलिवरी बाय विष्णु ने बस पर रखी थी। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। पैसा और चांदी हवाला के जरिए भेजने की शंका जताई जा रही है।


    दरअसल बस गंगवाल बस स्टैंड से निकलती है। ड्राइवर और कंडक्टर ने पूछताछ में बताया कि यह बस की डिक्की में मिला उक्त पार्सल विष्णु नामक कोरियर बाय का है। वह अक्सर इंदौर के पास से ही बस में सवार होता था। हमेशा उसके पास पार्सल रहता था, लेकिन पार्सल में क्या रहता था, यह पता नहीं चलता था। विष्णु ड्राइवर को पार्सल रखने की एवज में अलग से रुपए भी देता था। जिस समय पैसे जब्त हुए उस दिन भी विष्षु चंदन नगर के आगे से पार्सल रखकर बस में बैठा था। विष्णु कब बस से उतरा इस बारे में पता नहीं चल पाया है। बस इंदौर से निकलने के बाद धार की सोनू होटल में चाय-नास्ते के लिए रुकती है। इसके बाद पिटोल चेकिंग पोस्ट पर ही रुकती है। आशंका है कि विष्णु को या तो होटल में नास्ता करने के दौरान ही पता चल गया होगा कि बस में रखे हवाला के रुपयों की जानकारी सार्वजनिक हो गई, जिसके चलते वह धार में ही उतर गया या फिर चेक पोस्ट पर जब ड्राइवर अधिकारियों को कागजात दिखाते हैं, उस दौरान विष्णु को भनक लग गई और वह बस से उतरकर भाग गया।

    Share:

    बुराई से छुटकारा दिलाने के लिए टीडीपी, बीजेपी और जनसेना ने मिलाया हाथ: एन चंद्रबाबू नायडू

    Sun Apr 7 , 2024
    नई दिल्ली: टीडीपी के सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रजागलम चुनाव प्रचार दौरे पर हैं. जहां उन्होंने दौरे के हिस्से के तौर पर पलनाडु जिले के पेडाकुरपाडु में एक पब्लिक मीटिंग की, इस दौरान उन्होंने कहा कि टीडीपी ने बीजेपी, जनसेना भविष्य के लिए एक साथ आए हैं. पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved