इंदौर। भाजपा जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दखलंदाजी के चलते इंदौर जिले के अध्यक्षों का नाम रूक गया। इंदौर में नगर अध्यक्ष के लिए दीपक जैन टीनू और सुमित मिश्रा का नाम चल रहा था। दीपक जैन के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी थी, वहीं जिलाध्यक्ष के लिए चिंटू वर्मा का नाम तय कर दिया गया था, लेकिन इसी बीच मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कर जिलाध्यक्ष के नाम पर अपने समर्थक का नाम आगे बढ़ा दिया और ऐन वक्त पर चिंटू वर्मा का नाम रूकने पर स्थानीय नेताओं में रोष उत्पन्न हो गया।
उनका कहना था कि सिंधियाजी ग्वालियर के नेता हैं और इस क्षेत्र में उनकी पसंद मायने रखती है, लेकिन इंदौर में सिंधियाजी की दखलंदाजी उचित नहीं है। इसके चलते इंदौर के नाम पर पुनर्विचार शुरू हो गया। शहर अध्यक्ष के पद के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सहमति के बाद दीपक जैन उर्फ टीनू का दावा मजबूत हुआ था और प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी उनके नाम पर रजामंद थे। हालांकि मेंदोला समर्थक सुमित मिश्रा भी इस पद के दावेदार थे, लेकिन चिंटू वर्मा को लेकर एक बार फिर समीकरण बिगड़ गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved