इंदौर। चूड़ीवाले के साथ दो दिन पहले हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद एक बार फिर इंदौर में अपराध में नंबर वन बाणगंगा थाना चर्चा में है। यहां शहर के बाकी थानों से तीन गुना अधिक अपराध दर्ज होते हैं। यह सिलसिला सालों से जारी है। कई बार इसके टुकड़े कर नया थाना बनाने का प्रस्ताव बनाया गया, लेकिन अब तक अमल में नहीं आया। इसके चलते यह नंबर वन बना हुआ है।
दो दिन पहले बाणगंगा थाना क्षेत्र में चूड़ीवाले तस्लीम के साथ मॉब लिंचिंग की घटना हुई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली थाने पर हंगामा हुआ और देशभर में नंबर वन शहर की साख खराब हुई। इस मामले में पुलिस ने तीन केस दर्ज किए हैं और चूड़ीवाले के खिलाफ भी पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया, लेकिन इस घटना ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। जिस बाणगंगा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई यह थाना इंदौर के 45 थानों में अपराध में नंबर वन है। इस साल भी अब तक यहां 1118 केस दर्ज हुए हैं, जो अन्य थानों के हिसाब से तीन गुना हैं। बाकी के थानों में आठ माह में तीन सौ से चार सौ केस दर्ज हुए हैं। यहां कुछ दिन पहले जहरीली शराब कांड में भी मरने वाले, बार वाले और अवैध रूप से फैक्ट्री से शराब के लिए केमिकल देने वाले सभी इसी क्षेत्र के हैं। वहीं शराब ठेकेदार को गोली मारने के मामले के प्रमुख आरोपी हेमू और चिंटू ठाकुर भी इसी क्षेत्र के हैं। अवैध शराब के लिए यह क्षेत्र लंबे समय से बदनाम है। एक बार फिर इस घटना ने थाने को चर्चा में ला दिया है।
इसी क्षेत्र के आरोपी दूसरे क्षेत्रों में सक्रिय
शहर में होने वाली कई गंभीर घटनाओं, जैसे हत्या या लूट यहां होना आम बात है। कुछ दिन पहले यहां दोहरा हत्याकांड हुआ था। यही नहीं, शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी होने वाली घटनाओं में इसी क्षेत्र के बदमाशों के नाम कई बार सामने आए हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक इस थाने से कुछ हिस्सा अलग कर नया थाना नहीं बनाया गया, ताकि अपराधों पर नियंत्रण लग सके। शहर में कई थानों को तोडक़र नए थाने बनाए गए हैं, लेकिन यहां नया थाना बनाने का मामला प्रस्ताव में ही अटका हुआ है।
लसूडिय़ा थाना है रेस में
सूत्रों के अनुसार इस साल अपराध के मामले में लसूडिय़ा थाना भी नंबर वन बनने की रेस में है। आठ माह की बात करें तो यहां भी अब तक 1112 केस दर्ज हुए हैं, जो बाणगंगा से कुछ ही कम हैं। सराफा थाने ने सब से कम अपराध का रिकार्ड कायम रखा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved