उज्जैन। विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का भूमिपूजन किया था। अमृत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का काम हो रहा है। रेल विभाग ने प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 की ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। इस रेलवे स्टेशन का जुड़ाव सीधा उज्जैन से है इसलिए रेलवे स्टेशन का बाहरी स्वरूप महाकाल लोक की थीम पर किया जाएगा।
उज्जैन में चार साल बाद लगने वाले सिंहस्थ मेले को देखते हुए इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के विस्तार का काम शुरू हो गया है। यहाँ नई बिल्डिंग और परिसर भी बनेगा, फिलहाल प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, नए प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है और उन पर शेड भी लगाए जा रहे हैं। इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही के कारण दबाव बढऩे लगा है। इसे देखते हुए अब लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का विस्तार रेल विभाग ने शुरू कर दिया है। इस स्टेशन की मुख्य स्टेशन से चार किलोमीटर की दूरी है। फिलहाल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन ही रुकती हैं। स्टेशन का बड़ा स्वरूप होने के बाद अब दूसरी रेल गाडिय़ाँ भी यहाँ से चलेगी और गाडिय़ों के स्टॉपेज भी बढ़ेंगे। विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन का भूमिपूजन किया था। अमृत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का काम हो रहा है। रेल विभाग ने प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 की ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। पैदल पुल पर भी शेड लगाए जा रहे हैं। यह काम मार्च के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण में स्टेशन भवन बनाया जाएगा। स्टेशन के विस्तार के लिए रेल विभाग ने प्रशासन से जमीन भी मांगी है। अभी भागीरथपुरा वाले हिस्से की तरफ ही स्टेशन का गेट है। बाणगंगा की तरफ भी गेट बनाया जाएगा, ताकि बाणगंगा और एयरपोर्ट क्षेत्र की तरफ से भी यात्री स्टेशन पर आ सके। इस स्टेशन की थीम महाकाल लोक की तर्ज पर रखी गई है। उज्जैन से इस स्टेशन की दूरी 60 किलोमीटर है। इंदौर से उज्जैन के बीच दोहरीकरण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद इस स्टेशन की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। 4 साल बाद लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में यह स्टेशन बहुत उपयोगी साबित होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved