इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) की टीम ने 1 मार्च रात कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा (Land mafia Deepak Jain alias Dilip Sisodia alias Deepak Madda) को मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो दीपक जैन लंबे समय से उत्तर प्रदेश के मथुरा में रुका था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने मद्दे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि कल रात उसे पकड़ लिया था और आज सुबह इंदौर भी ले आए हैं , क्योंकि रासुका में निरुद्ध आदेश में जारी वारंट पर उसे गिरफ्तार किया है, लिहाजा आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
फर्जी पत्र भेजकर पुलिस को किया था गुमराह
इंदौर के तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने जमीन हड़पने के मामले में मद्दा के खिलाफ छह एफआईआर कराई थी और फिर उसपर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया था। मद्दा ने अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा के हस्ताक्षर वाला पत्र पुलिस को भेजकर कहा था कि उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाए, क्योंकि उस पर लगा रासुका गृह विभाग ने निरस्त कर दिया है।
इंदौर पुलिस ने जब गृह विभाग से पत्र क्रमांक 3525/825/2022 की जानकारी मांगी तो पता चला कि ऐसा कोई पत्र जारी ही नहीं हुआ। इसके बाद इंदौर की खजराना पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved