इंदौर। शहर (Indore) के स्पेशल इकोनॉमिकल झोन की आईटी कम्पनियों (IT companies) ने विदेशों (Foreign Countries) में 12 महीनों में 5 हजार 539 करोड़ 22 लाख रुपए का एक्सपोर्ट बिजनेस (Export Business) करते हुए पिछले साल 2023 में किए गए एक्सपोर्ट के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। लगभग 2 सालों में किए एक्सपोर्ट के आंकड़ों से जाहिर है कि इजराइल, फिलीस्तीन, लेबनान देशों में आपसी हमलों और रूस और यूक्रेन के बीच जारी लम्बे युद्ध के दौरान भी इंदौर एसईझेड की आईटी कम्पनियों का जलवा बरकरार है ।
जबकि एक्सपोर्ट बिजनेस एक्सपर्ट के अनुसार मल्टी प्रोडक्ट स्पेशल इकोनॉमिकल झोन के उद्योगों पर 2 साल से जारी युद्ध और आपसी हमलों का असर हुआ है। साल 2024 में विदेशों के बाजार में साल 2023 की तुलना में एसईझेड के मल्टीप्रोडक्ट उद्योगों का एक्सपोर्ट का विदेशी कारोबार लगभग 247 .61 करोड़ रुपए कम रहा है। इससे पता चलता है कि विदेशी मुद्रा की कमाई से सरकार का खजाना भरने और खुद मुनाफा कमाने में सेज, यानी स्पेशल इकोनॉमिकल झोन की आईटी कम्पनियां कतई किसी से कम नहीं हैं।
1 हजार 103 करोड़ 39 लाख रुपए का ज्यादा एक्सपोर्ट
इंदौर स्पेशल आईटी कम्पनियो ने साल 2023 में 4 हजार 435 करोड़ 83 लाख रुपए का एक्सपोर्ट किया था, मगर साल 2024 में 1 हजार 103 करोड़ 39 लाख रुपए का ज्यादा एक्सपोर्ट किया है। स्पेशल इकोनॉमिकल झोन कमिश्नर कार्यालय के अनुसार एमपीआईडीसी के क्रिस्टल आईटी पार्क की स्पेशल इकोनॉमिकल झोन में संचालित आईटी कम्पनियों ने साल 2024 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक 5 हजार 595 करोड़ 51 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा का एक्सपोर्ट किया, जो कि साल 2023 की तुलना में 1100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
इंफोसिस, टीसीएस आईटी से आगे निकलीं
स्पेशल इकोनॉमिकल झोन की इम्पिटस आईटी कम्पनी ने 713 करोड़ 97 लाख रुपए का तो वहीं इंफोसिस कम्पनी ने 2 हजार 275 करोड़ 58 लाख रुपए का एक्सपोर्ट किया। इसके अलावा जहां टीसीएस कम्पनी ने 1 हजार 860 करोड़ 70 लाख रुपए का एक्सपोर्ट किया, वहीं यश टेक्नोलॉजी ने 93 करोड़ 46 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा का निर्यात कारोबार किया, जबकि साल 2023 में टीसीएस कम्पनी ने 1 हजार 702 करोड़ रुपये का और इंफोसिस कम्पनी ने 1 हजार 538 करोड़ 62 लाख रुपए का एक्सपोर्ट किया था। पहले टीसीएस इंफोसिस कम्पनी से आगे थी।
मल्टी प्रोडक्ट कम्पनियों ने 1.79 प्रतिशत कम एक्सपोर्ट किया
जबकि इंदौर की मल्टीप्रोडक्ट स्पेशल इकोनॉमिकल झोन की कम्पनियों ने साल 2023 में 13 हजार 830 करोड़ 93 लाख रुपए का और पिछले साल 2024 में 13 हजार 583 करोड़ 32 लाख रुपए का एक्सपोर्ट किया, यानी साल 2023 की अपेक्षा पिछले साल 2024 में एक्सपोर्ट 1.79 प्रतिशत कम रहा। इस मामले में एक्सपोर्ट एक्सपर्ट का कहना है कि मल्टीप्रोडक्ट एक्सपोर्ट पर कई देशों में जारी आपसी हमलों का असर पड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved