• img-fluid

    इंदौर की पहल प्रदेश के दिव्यांगों का बनेगी सहारा, 161 दिव्यांगों को स्कूटी तो 89 को लैपटॉप मिले

  • October 01, 2023

    इंदौर। इंदौर की अभिनव पहल अब प्रदेशभर के दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होगी। अब तक 234 और कल 161 दिव्यांगों को रेट्रोफिटेड वाहन का वितरण अब प्रदेश स्तर पर भी किया जाएगा। कलेक्टर इलैया राजा टी ने इंदौर के दिव्यांगों को सशक्त बनाया। अब सीएम शिवराजसिंह चौहान पूरे प्रदेश के दिव्यांगों को वाहन उपलब्ध कराएंगे।

    एमओजी लाइन स्थित रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित डायलेसिस, सिकलसेल एवं थैलेसीमिया उपचार अस्पताल के लोकर्पण अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश स्तर पर वाहन वितरण की घोषणा की है। इंदौर की अभिनव पहल अब प्रदेशभर के दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होगी।


    रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 161 दिव्यांगों को रेट्रोफिटेड वाहन उपलब्ध कराए गए, वहीं 89 मूक-बधिर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का वितरण भी किया गया। कलेक्टर इलैया राजा टी के अनुसार महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ इंदौर को पचास लाख रुपए की लागत की एनई स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराई है, जिसके माध्यम से बच्चे ना केवल पढ़ेंगे-लिखेंगे, बल्कि खुद को सशक्त भी बना सकेंगे।

    उनके अनुसार एनई दुनिया का पहला ऐसा साक्षरता उपकरण है, जो दृष्टिबाधित छात्रों को पढऩे-लिखने व टाइप करने में मदद करता है। महिला बाल विकास के माध्यम से ढाई हजार अतिकुपोषित व मध्यम कुपोषित बच्चों को पौेष्टिक व न्यूट्रीशियन किट का वितरण भी किया गया।

    Share:

    इंदौर मेट्रो के ट्रायल रन CM शिवराज ने दिखाई हरी झंडी | CM Shivraj gives green signal for trial run of Indore Metro

    Sun Oct 1 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved