मई की सख्ती का असर… 15 जून के बाद फिर बढ़ सकते हैं मरीज
इंदौर। अप्रैल के पहले पखवाड़े में जब कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने शहर में हमला बोला, तब इंदौर की संक्रमण दर 23 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो अब घटकर साढ़े 3 फीसदी से भी कम रह गई है। मई के अंतिम दिनों में एकाएक जो सख्ती लॉकडाउन (Lockdown) की शुरू की गई, जिसमें किराना, सब्जी तक बंद कर दी थी, उसका भी फायदा अभी संक्रमण दर घटने में मिल रहा है। हालांकि अब गतिविधियां शुरू होने के चलते जून के दूसरे पखवाड़े यानी 15 जून के बाद संक्रमण दर में फिर वृद्धि हो सकती है। उधर उपचाररत मरीजों की संख्या भी घटकर अब मात्र 3028 रह गई है, जो अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन (home isolation) में है। कल भी 10146 सैम्पलों की जांच में मात्र 338 नए मरीज ही मिले।
प्रशासन ( administration) ने इंदौर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया, जो 31 मई तक जारी रहा। 52 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का असर यह हुआ कि मई के अंतिम हफ्ते से संक्रमण दर घटना शुरू हुई और कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) के मुताबिक यह संक्रमण दर साढ़े 3 फीसदी से भी कम हो गई है। कल 10146 सैम्पलों की जांच में 9774 नेगेटिव और मात्र 338 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह फिलहाल तो स्वस्थ होते इंदौर का अच्छा संकेत है, लेकिन आशंका यही है कि अनलॉक में मिली छूट का अगर दुरुपयोग किया तो फिर वापस मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे लगेगी। जनता के साथ कारोबारियों को भी अब लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। जबकि बाजारों-मंडियों में फिर भीड़ जुटने लगी है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) का भी कहना है कि जनता और कारोबारी संयम और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, ताकि फिर प्रतिबंध लगाने की नौबत ना आए। इस हफ्ते कुछ गतिविधियों को मंजूरी दी है और अगले हफ्ते से समीक्षा के बाद अन्य गतिविधियों को भी मंजूरी दी जा सकेगी। यह भी उल्लेखनीय है कि अप्रैल से जब कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने हमला बोला, तब इंदौर में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और 23 फीसदी तक संक्रमण दर पहुंच गई थी, उसके बाद मई के अंतिम दिनों में भी सख्ती की गई, ताकि 1 जून से अनलॉक के बाद फिर तेजी से मरीजों की संख्या ना बढ़ सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved