• img-fluid

    इंदौर की ऊंची उड़ान, 33 माह में सर्वाधिक यात्रियों वाला रहा नवंबर

  • December 03, 2022

    • यात्री और उड़ानों की संख्या में ऐसी ही तेजी रही तो जल्द कोरोनाकाल के पहले से भी बेहतर स्थिति में पहुंचेगा शहर
    • अक्टूबर की अपेक्षा नवंबर में 24 उड़ानें और 10461 यात्री बढ़े

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री के लिए नवंबर माह बहुत खास रहा। इस दौरान यात्री संख्या ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए कोरोना काल के बाद से अब तक का उच्चतम स्तर हासिल किया है। नवंबर माह में इंदौर से 2.38 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया, जो ना सिर्फ इस साल बल्कि पिछले 33 माह में सर्वाधिक है। एक्सपर्ट्स की माने तो जल्द ही इंदौर से यात्री संख्या कोरोनाकाल से पहले से भी बेहतर होगी।

    यह खुलासा हाल ही में एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा जारी की गई नवंबर माह की यात्री और उड़ानों की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर माह में इंदौर से कुल 1948 उड़ानों का संचालन हुआ, जिससे कुल 2,38,734 यात्रियों ने सफर किया। यह मार्च 2020 में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन से लेकर अब तक के 33 महीनों की सर्वाधिक संख्या है, जबकि पहले से तुलना करें तो नवंबर माह में उड़ानों की संख्या भी कम रही है। इसके बाद भी यात्री संख्या में इस बढ़ोतरी से एयरपोर्ट प्रबंधन से लेकर एयर लाइंस और ट्रेवल एजेंट्स भी काफी ज्यादा खुश हैं।

    अक्टूबर की अपेक्षा बढ़े 10 हजार से ज्यादा यात्री
    रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में यात्री संख्या में एक माह में ही 10 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर में जहां इंदौर से 1924 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे 228273 यात्रियों ने सफर किया था, वहीं नवंबर में इसकी अपेक्षा 24 उड़ानें बढ़ी हैं और यात्री संख्या में 10461 की वृद्धि हुई है। प्रतिशत के मान से अक्टूबर की अपेक्षा नवंबर में 1.2 प्रतिशत उड़ानें और 4.6 प्रतिशत यात्री बढ़े हैं।

    कोरोना से पहले की तुलना में अब भी पीछे
    नवंबर में दर्ज यात्री संख्या मार्च 2020 में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद से अब तक की सर्वाधिक है, लेकिन इससे पहले की बात करें तो जनवरी और फरवरी में 2020 में यात्री संख्या 2.88 लाख और 2.78 लाख से ज्यादा रही है। इस तरह कोरोना से पहले की तुलना में इंदौर में उड़ानों और यात्रियों की संख्या अब भी कम है। हालांकि जिस गति से इंदौर से यात्री संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि जल्द ही इंदौर पहले से भी बेहतर स्थिति में होगा।


    उड़ानें बढ़े तो और बढ़ सकती है यात्री संख्या
    ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि नवंबर में उड़ानों की संख्या पहले के महीनों की अपेक्षा कम रही है। इसके बाद भी यात्री संख्या में काफी उछाल आया है। अभी इंदौर से उड़ानों की संख्या पहले की तुलना में काफी कम है। अभी इंदौर से रोजाना करीब 65 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जबकि पहले यह संख्या 75 से ज्यादा हुआ करती थी। अगर इंदौर से पहले की तरह उड़ानों की संख्या भी बढ़ोतरी होती है तो निश्चित तौर पर इंदौर से यात्रियों की संख्या में भी रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी होगी।

    दिसंबर में और बढ़ सकती है यात्री संख्या
    इंदौर से यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अक्टूबर अंत से लागू उड़ानों के नए विंटर शेड्यूल में कुछ नई उड़ानें भी शुरू हुई हैं। इसके कारण भी नवंबर में यात्री और उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी नजर आ रही है। दिसंबर में क्रिसमस और नए साल के जश्न के कारण बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं, इससे इस माह यात्री संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। आने वाले समय में कुछ और नई उड़ानें शुरू होने की भी संभावना है, जिससे यात्रियों को और सुविधा मिलेगी।

    – सी.वी. रवींद्रन, इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर
    एक नजर पिछले 11 महीनों में उड़ानों और यात्री संख्या पर
    माह यात्री उड़ानें
    जनवरी 1,20,032 1,501
    फरवरी 1,44,358 1,254
    माच 1,94,884 1,972
    अप्रैल 1,98,910 2,037
    मई 2,28,768 2,115
    जून 2,20,499 1,985
    जुलाई 2,15,528 1,958
    अगस्त 2,18,015 1,906
    सितंबर 2,04,045 1,835
    अक्टूबर 2,28,273 1,924
    नवंबर 2,38,734 1,948
    (जानकारी एयरपोर्ट अथोरिटी के मुताबिक)

    Share:

    कल 3 घंटे टंट्या मामा के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे शिवराज

    Sat Dec 3 , 2022
    चुनाव के चलते इस बार अधिक उमड़ेगी भीड़, पातालपानी से लेकर स्टेडियम और भंवरकुआ तक पुलिस-प्रशासन और निगम ने की व्यवस्थाएं, यातायात पार्किंग पर भी जोर इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल तीन घंटे इंदौर में टंट्या मामा के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट आकर हेलीकॉप्टर से पातालपानी के लिए रवाना होंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved