img-fluid

इंदौर की बच्ची जामनगर में बिकी, सौदागर दंपति गिरफ्तार

November 15, 2024

बच्ची की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, दंपति सहित 2 अन्य पकड़ाए

इंदौर। चंदन नगर (Chandan Nagar) की रहने वाली 17 साल की एक नाबालिग (minor) को सौदागर (merchant) बने इंदौर (Indore) के ही वर्ग विशेष के पति-पत्नी अपने साथियों के गुजरात (Gujarat) लेकर गए और पांच लाख में एक युवक को बेच डाला। नाबालिग के साथ खरीदार युवक ने कई बार बलात्कार किया। नाबालिग जैसे-जैसे वहां से भागी और इंदौर आकर मां को घटना बताई। नाबालिग की मां के साथ कल रात को हिंदूवादी पुलिस के पास पहुंचे और मामले में केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने उसे बेचने वाले दंपति सहित दो अन्य की गिरफ्तारी (arrested) कर ली है।


चंदन नगर पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की उम्र 17 साल है। 5 नवंबर को वह अकेली घर से निकली तो गीता नगर में रहने वाली आयशा उर्फ कोमल और उसका पति आदिल उर्फ गोलू पठान मिले। आयशा को नाबालिग पहले से जानती थी, जिसके चलते उसे देख उससे बात करने लगी। बातों ही बातों में आयशा ने नाबालिग से कहा कि बेटमा में काम है, वहां से आते हैं। नाबालिग आयशा की बात पर भरोसा कर किसी को बताए बिना उनके साथ चली गई। आयशा और आदिल उसे राजमोहल्ला स्थित एक चाय की दुकान पर लेकर गए। वहां पहले से योजनाबद्ध तरीके से आयशा और आदिल के साथी धर्मेंद्र, जीवन, रवि और विमला कार लेकर खड़े थे। फिर सभी ने नाबालिग से कहा कि कहीं घूमकर आते हैं। ये सभी उसे गुजरात के जामनगर लेकर गए और एक गांव के प्रकाश नामक लडक़े को 5 लाख रुपए में बेच आए। प्रकाश ने गांव में ही नाबालिग को बंधक बनाकर रखा और उसका कई दिनों तक शोषण किया। 9 तारीख को नाबालिग गांव से भागी और जामनगर में आकर ट्रेन पकड़ी और अहमदाबाद होते हुए इंदौर आकर मां को पूरी घटना बताई। नाबालिग के अपहरण और रेप के मामले में पुलिस ने आयशा, आदिल और एक महिला सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पूछताछ में पता चला है कि उक्त नाबालिग को इन लोगों ने प्रकाश के हाथों पांच लाख में बेचा था, जिनमें से चार लाख रुपए उन्हें तत्काल मिल गए थे और एक लाख लेना शेष थे।

हिंदूवादियों ने रात एक बजे दर्ज करवाया केस
इस मामले में कल रात को मुस्लिम समाज की नाबालिग और उसकी मां को पुलिस के पास हिंदूवादी लेकर गए। हिंदूवादी कन्नू मिश्रा, मानसिंह राजावत, सुमित हार्डिया, प्रणीण यादव, मोना व्यास का कहना है कि आरोपियों की एक गैंग है, जो इस तरह मानव तस्करी के मामलों में लिप्त है। हर समाज और धर्म की बेटी को बचाना हमारा मकसद रहता है।

Share:

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को क्यों बचा रही ट्रूडो सरकार? भारत ने भी चल दी बड़ी चाल

Fri Nov 15 , 2024
नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला (Khalistani Terrorist Arsh Dalla) भारत ( India) का मोस्ट वान्टेड (Most Wanted) टेररिस्ट है. वह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) का करीबी गैंगस्टर रहा है. वह सालों से कनाडा (Canada) में है और ट्रूडो सरकार (Trudeau Government) की नाक के नीचे गैंग और भारत विरोधी अभियान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved