• img-fluid

    आज पुरी-गंगासागर की यात्रा पर रवाना होगी इंदौर की पहली भारत गौरव ट्रेन

  • May 16, 2023

     – नया-नवेला आकर्षक रैक पहुंचा इंदौर

    –  रेल राज्यमंत्री वर्चुअली देंगी प्रस्थान का संकेत

    इंदौर। शहर (Indore City) की पहली भारत गौरव ट्रेन मंगलवार दोपहर पुरी-गंगासागर यात्रा पर रवाना होगी। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री अर्चना जरदोश ()Union Minister of State for Railways Archana Jardosh ट्रेन को वर्चुअली प्रस्थान संकेत देकर रवाना करेंगी। इस विशेष पर्यटक ट्रेन का नया-नवेला रैक सोमवार को इंदौर पहुंच गया। ट्रेन में आठ स्लीपर और तीन वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) (आईआरसीटीसी) द्वारा चलाई जा रही है।


    अधिकारियों ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक से दोपहर तीन बजे रवाना होगी। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी और विधायक आकाश विजयवर्गीय के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। नौ रात और 10 दिन की इस यात्रा में पर्यटक पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। यात्रा में यात्रियों को चाय-नाश्ते के अलावा दोपहर और रात का भोजन भी दिया जाएगा। इसके अलावा नॉन-एसी स्टैंडर्ड होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी। यह ट्रेन 25 मई को रात 10 बजे इंदौर लौटेगी। आईआरसीटीसी अफसरों ने बताया कि ट्रेन में लगभग 700 यात्रियों ने बुकिंग कराई है। इनमें स्लीपर श्रेणी में 560 और थर्ड एसी श्रेणी में 195 लोगों ने बुकिंग कराई है। लगभग 60 प्रतिशत बुकिंग इंदौर से हुई हैं। ट्रेन के टिकट शुल्क में यात्रियों का चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।

    दूसरी ट्रेन 29 को रामेश्वरम् और तिरुपति जाएगी

    पुरी-गंगसागर यात्रा के बाद इंदौर से दूसरी भारत गौरव ट्रेन रामेश्वरम् और तिरुपति के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन 29 मई को इंदौर से रवाना होगी। पुरी यात्रा से लौटने के बाद भारत गौरव ट्रेन के इसी नए रैक से दूसरी यात्रा करवाई जाएगी। सूत्रों ने बताया कि अब तक दक्षिण भारत यात्रा पर्यटक ट्रेन में 400 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं और यह सिलसिला जारी है। इच्छुक यात्री इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस या उसकी वेबसाइट से यात्रा की ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

    Share:

    हर झोन में बनेंगे  सेंटर, कबाड़ रिसाइकल करेंगे

    Tue May 16 , 2023
    इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) कचरा प्रबंधन की एक और अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत शहर के प्रत्येक झोन में उपयोग में न आने वाला सामान इकट्ठा करेगा और उसे जरूरतमंद लोगों को देने के साथ-साथ रिसाइकिल भी किया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor PushyaMitra Bhargav) ने इस मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved