• img-fluid

    इन्दौर के मशहूर शायर नौशाद इंदौरी 6 बच्चों के बावजूद दर-दर भटकने को मजबूर

  • November 18, 2024

    देर रात सडक़ों पर मिले, प्रशासन ने वृद्धाश्रम पहुंचाया

    इन्दौर। राहत इंदौरी (Rahat Indori), मुनव्वर राणा (munawwar rana) जैसे बड़े-बड़े शायरों के साथ देश का नाम रोशन करने वाले नौशाद इंदौरी (Naushad Indori) 90 वर्ष की उम्र में दर-दर भटकने को मजबूर है । 6 बच्चे होने के बावजूद भी उन्हें देर रात सडक़ों पर भटकते हुए पाया गया। जहां एक संस्था की मदद से प्रशासन (Administration) ने उन्हें आश्रम में भर्ती कराया है। उनके अनुसार उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए बच्चों ने उन्हें घर में रखने से मना कर दिया है। लेखक नौशाद इंदौरी दर-दर भटकने को मजबूर हैं। 90 वर्ष की आयु में 6 संतानों के पिता को बच्चों ने घर से निकाल दिया है। देर रात सदर बाजार थाने से पुलिस द्वारा उन्हें वृद्धाश्रम पहुंचाया।


    उर्दू अकादमी ने लिखी उन पर किताब
    मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी ने उनके ऊपर शोख ए परवाज नामक किताब लिखी थी। महाकाल संस्था के जय्यू जोशी, करीम पठान ने निराश्रित आश्रम पहुंचाया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के नागरिकों द्वारा समाजसेवियों को सूचित किया गया था, जिसकी जानकारी लगने के बाद तत्काल इनको वृद्ध आश्रम पहुंचा गया। इस संगठन द्वारा लावारिस लाशों का भी क्रियाकर्म किया जाता है।

    Share:

    ट्रंप की तुलसी ने पाकिस्‍तान को जिस तरह लताड़ा, शाहबाज को रात भर नहीं आएगी नींद

    Mon Nov 18 , 2024
    डेस्क: डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) नए साल की शुरुआत में 20 जनवरी को अमेरिका (America) के राष्‍ट्रपति के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे. इससे पहले ही भारत (India) के पड़ोसी देश पाकिस्‍तान (Pakistan) की नींद उड़ी हुई है. पाकिस्‍तानी सेना के चीफ आसिफ मुनीर (Asif Munir) भी इस वक्‍त टेंशन में होंगे. ट्रंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved