img-fluid

इंदौर की बिजली कम्पनी करवाएगी 62 करोड़ रुपए के सिंहस्थ से जुड़े कार्य

November 06, 2024

  • शासन ने दी मंजूरी, नई भूमिगत केबल लाइनें बिछाने के साथ चार नई ग्रिड भी होंगी स्थापित, ८० किलोमीटर अधिक लम्बाई की नई लाइनों को भी डालेंगे

इंदौर (Indore)। शासन ने लगभग 62 करोड़ रुपए की मंजूरी सिंहस्थ से जुड़े कार्यों के लिए दी है, जिसके चलते इंदौर की पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी नई भूमिगत केबल डालने, चार नए ग्रीडों की स्थापना करने और नई बिजली लाइनें बिछाने सहित महत्वपूर्ण कार्य करेगी, क्योंकि इंदौर की कम्पनी के पास ही इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिलों की जिम्मेदारी आती है। वहीं इंदौर से जुड़े क्षेत्रों में भी कार्य होगा, क्योंकि सिंहस्थ का सबसे ज्यादा दबाव इंदौर पर ही रहेगा। चूंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियां अभी से शुरू करवा दी है।

सभी सरकारी विभागों द्वारा सिंहस्थ की तैयारियां की जा रही है। नई सडक़ों, फ्लायओवरों के अलावा अन्य विकास कार्य तो हो ही रहे हैं, वहीं कान्ह-सरस्वती नदी के शुद्धिकरण का कार्य भी इसमें शामिल है। वहीं अब पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को भी सिंहस्थ की तैयारियों को पूर्ण करने की जिम्मेदारी मिली है और फिलहाल 62 करोड़ रुपए के स्थायी प्रकृति को कराने की मंजूरी शासन ने दे दी है, जिनकी वृत्त स्तर पर तत्काल तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सिंहस्थ के लिए होने जा रहे नए विद्युत कार्यों से सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही उज्जैन शहर, उज्जैन ग्रामीण के बिजली उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी।


वोल्टेज की शिकायत नहीं रहेगी, नए उज्जैन शहर को इससे गति मिलेगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि करीब 30 करोड़ रूपये की लागत से उज्जैन व आसपास 33/11 केवी के चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनेंगे। ये ग्रिड नानाखेड़ा इंदौर रोड स्टेडियम के पास, चारधाम मंदिर महाकाल लोक के पास, सदावल उज्जरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास, वाल्मीकि धाम क्षेत्र में बनेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी तरह 18.36 करोड़ रूपये से 11 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन व नवीन उपकेंद्र से संबंधित 80 किलोमीटर लाइनों का कार्य होगा। 4.50 करोड़ रूपये से 33 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन, नवीन उपकेंद्र से संबंधित 10 किलोमीटर लाइन का कार्य होगा। इसी के साथ सिंहस्थ की तैयारी के लिए मंजूर बजट से ओंकारेश्वर में भूमिगत केबल लगाने का कार्य होगा, इस पर 10 करोड़ से ज्यादा की राशि व्यय होगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपरोक्त कार्य समय पर कराने के लिए मुख्य अभियंता कार्य श्री एस.एल. करवाडिय़ा, मुख्य अभियंता इंदौर श्री एस.आर. बमनके, मुख्य अभियंता उज्जैन श्री बी.एल. चौहान, उज्जैन के अधीक्षण यंत्री श्री पी.एस. चौहान एवं खंडवा के अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. जैन को आदेशित किया गया है।

Share:

'अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे', जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भरी हुंकार

Wed Nov 6 , 2024
डेस्क: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अेमरिका (America) राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. लेकिन अब ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. न्यूज ने बताया कि अगले राष्ट्रपति ट्रंप होंगे. ट्रंप ने जादुई आंकड़ा 270 को छू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved