• img-fluid

    इंदौर की दिव्यांग पूजा और माधुरी ओलंपिक में दिखाएंगी हुनर

  • July 10, 2022

    • जर्मनी में होने वाले आयोजन के लिए गुजरात में लगेगा नेशनल कैम्प

    इंदौर। स्पेशल ओलंपिक के लिए शहर की दिव्यांग पूजा और माधुरी पावर लिफ्टिंग में हुनर दिखाएंगी। गुजरात में आयोजित ट्रेनिंग सेशन के लिए आज शाम टीम इंदौर से रवाना होगी। यदि ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। कोई भी अयोग्यता या लाचारी ऊंचाई पर जाने में आड़े नहीं आ सकती। यह साबित कर दिखाया है इंदौर के दिव्यंगों ने। शहर की पूजा और माधुरी परमानंद का चयन जर्मनी में 2023 में होने वाले स्पेशल ओलंपिक के लिए किया गया है।

    भोपाल से मध्यप्रदेश की टीम को लेकर रवाना हो रही बस आज शाम शहर के खिलाडिय़ों को गंगवाल बस स्टैंड से टीम में शामिल करेगी। टीम गुजरात में आयोजित होने वाले नेशनल कोचिंग कैम्प में हुनर दिखाकर ओलंपिक में अपनी जगह बनाएगी। संस्था युगपुरुषधाम के संचालक तुलसी धनराज शादीजा ने बताया कि पिछले 3 महीनों से ट्रेनर द्वारा इन खिलाडिय़ों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। टीम को लेकर रवाना हो रहे कोच जावेद साथ होंगे।


    आज शाम अधिकारी करेंगे रवाना
    सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण विभाग प्रमुख सुचिता तुर्की बेग, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुधौलिया सहित अन्य अधिकारी गंगवाल बस स्टैंड से टीम को हरी झंडी दिखाकर रावाना करंगे। भोपाल से बस द्वारा टीम शाम 6 बजे रवाना होगी और रात 9 बजे इंदौर पहुंचकर खिलाडिय़ों को ग्रुप में शामिल करेगी।

    Share:

    1060 किलोमीटर में बिछ गई नर्मदा सप्लाय लाइन, केवल 90 किलोमीटर बची

    Sun Jul 10 , 2022
    इंदौर शहर की जल समस्या दूर होगी…अब मिलने लगेगा प्रेशर से पानी एलएंडटी कंपनी ने निगम से सितम्बर तक का समय मांगा, जिन क्षेत्रों में बिछ चुकी है लाइन वहां पानी सप्लाय शुरू करेंगे फिर शुरू हो जाएगा पानी की नई टंकियों से वाटर सप्लाय इंदौर। साढ़े 11 सौ किलोमीटर के हिस्से में शहर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved