• img-fluid

    सुधर रही इंदौर की आबोहवा

  • March 10, 2023

    • – फरवरी में जनवरी की अपेक्षा कम हुआ वायु प्रदूषण
    • – स्वच्छ हवा के मामले में भी नंबर वन बनने की ओर बढ़ रहा शहर

    इंदौर (Indore)। स्वच्छता के मामले में देश में लगातार छह सालों से नंबर वन बनने वाला इंदौर अब स्वच्छ हवा (clean air) के मामले में भी नंबर वन बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। इसे फरवरी माह में वायु प्रदूषण के आंकड़ों से समझा जा सकता है। इस साल फरवरी में जनवरी की अपेक्षा वायु प्रदूषण में कमी आई है, साथ ही पिछले साल फरवरी की तुलना में भी इस साल का प्रदूषण घटा है।

    यह खुलासा हाल ही में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी की गई फरवरी माह की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी माह में जनवरी और पिछले साल फरवरी की अपेक्षा प्रदूषण में कमी आई है। बोर्ड द्वारा वायु प्रदूषण के मुख्य घटक पीएम-10 (पर्टिकुलेट मेटर) यानी वे सूक्ष्म धूप कण, जिनका आकार 10 माइक्रोमीटर से भी कम होता है और जो सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हुए गंभीर बीमारियों के कारण बनते हैं कि मुख्य रूप से मॉनिटरिंग की जाती है। इसके साथ ही पीएम-2.5 और अन्य गैसों की भी मॉनिटरिंग के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) निकाला जाता है। फरवरी की बात करें तो इस दौरान पीएम-10 पूरे माह में 9 दिनों तक संतोषजनक स्तर यानी 100 अंकों से नीचे रहा है, वहीं बाकी दिनों में भी मध्यम स्थिति यानी 200 अंकों के अंदर रहा है, जबकि जनवरी में यह सिर्फ एक दिन संतोषजनक स्तर पर था।

    पिछले साल की अपेक्षा स्थिति बहुत बेहतर बोर्ड द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में रीगल स्थित पॉल्यूशन
    मॉनिटरिंग स्टेशन के आंकड़ों को लिया गया है। यहां के पिछले साल फरवरी में दर्ज आंकड़ों को भी तुलना के लिए शामिल किया गया है।
    इसे देखें तो सामने आता है कि पिछले साल फरवरी में पीएम-10 का स्तर माह में 3 बार 200 अंकों से भी आगे निकल गया था, जिसे काफी खराब माना जाता है, वहीं सिर्फ 8 दिन यह संतोषजनक स्थिति में था, जबकि इस साल एक बार भी यह 200 के नजदीक भी नहीं गया है।


    एक्यूआई में भी हुआ सुधार
    फरवरी में शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार हुआ है।
    जनवरी में जहां एक्यूआई एक भी दिन संतोषजनक स्थिति में न था और पूरे समय 100 अंकों से ज्यादा ही था, वहीं फरवरी में चार दिन संतोषजनक रहा। जनवरी में एक बार एक्यूआई 200 अंकों के आगे भी पहुंचा था, लेकिन फरवरी में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है। अब उम्मीद की जाने लगी है कि शहर की आबोहवा में सुधार हो रहा है।

    रीजनल पार्क के सबसे अच्छे आंकड़े
    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कुछ समय पहले रीगल के साथ ही विजयनगर और रीजनल पार्क में भी पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए हैं। अगर तीनों स्टेशनों की तुलना करें तो सबसे अच्छे आंकड़े रीजनल पार्क में देखने को मिलते हैं। यहां फरवरी में सिर्फ एक बार एक्यूआई का स्तर 105 तक गया है, बाकी समय यह 100 के नीचे ही रहा है और तीन दिन तो 50 के भी अंदर रहा है। विशेषज्ञों की माने तो ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि इस स्टेशन को रीजनल पार्क के अंदर बनाया गया है और यहां काफी हरियाली के कारण प्रदूषण का स्तर कम आता है। इसके बाद दूसरे स्थान पर विजयनगर और तीसरे पर रीगल सर्कल के स्टेशन के आंकड़े हैं।

    माह के औसत में 17 अंकों की गिरावट
    बोर्ड द्वारा तीनों स्टेशनों पर पूरे माह का पीएम-10 का औसत भी तैयार किया गया है। जनवरी में जहां रीगल पर औसत प्रदूषण का स्तर 151 था, वहीं फरवरी में यह 17 अंकों की गिरावट के साथ 134 पर पहुंचा है। पिछले साल फरवरी में यह 158 पर था। शहर के औसत की बात करें तो जनवरी में यह 119 था, जबकि फरवरी में 108 रहा है। इस दौरान जनवरी की अपेक्षा फरवरी में सिर्फ विजयनगर क्षेत्र में प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में जहां विजयनगर में औसत आंकड़ा 112 था, जबकि फरवरी में यह बढक़र 119 पर पहुंच गया।

    संयुक्त प्रयासों से कम हो रहा प्रदूषण
    शासन द्वरा नॉन अटेनमेंट सिटी एक्शन प्लान के तहत शहर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत चौराहों पर ट्रैफिक टाइम को कम करते हुए लेफ्ट टर्न बेहतर करने से लेकर सडक़ों का रखरखाव बेहतर हो रहा है। सफाई व्यवस्था में भी लगातार सुधार हुआ है। किनारों तक सडक़ों को पक्का किया जा रहा है, जिससे वहां से भी धूल ना उड़े। कई स्थानों पर सफाई के साथ सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव भी हो रहा है। वृक्षारोपण भी बढ़ा है। साथ ही मौसम परिवर्तन से भी प्रदूषण में कमी आई है। लेकिन गर्मियों धूल ज्यादा उड़ती है, उसके लिए भी प्रयास जरुरी है।

    डॉ डीके वाघेला, वरिष्ठ वैज्ञानिक व पर्यावरणविद

    एक नजर पीएम-10 के औसत आंकड़ों पर
    स्टेशन फरवरी जनवरी फरवरी 2022
    रीगल 134 151 158
    विजयनगर 119 112 –
    रिजनल पार्क 72 94 –
    शहर का औसत 108 119 158
    (जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक)

    ऐसे समझे प्रदूषण के स्तर को
    0 से 50 – अच्छा (गुड)
    50 से 100 – संतोषजनक (सेटिस्फेक्टरी)
    101 से 200 – मध्यम (मोडरेट)
    201 से 300- खराब (पुअर)
    301 से 400 – बहुत खराब (वेरी पुअर)
    401 से 500 – अति गंभीर (सीवर)

    Share:

    आधी आबादी के सशक्तिकरण पर PM मोदी बोले- देश के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

    Fri Mar 10 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर महिला और बाल विकास मंत्रालय के वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। कई क्षेत्र महिलाओं की शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। नारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved