img-fluid

इन्दौर की खराब सडक़ ने फिर ली महिला की जान

October 26, 2021

  • पति के साथ अस्पताल जा रही थी

इंदौर। पति के साथ रिश्तेदारों को अस्पताल  (hospital) देखने जा रही महिला (Women) की सडक़ हादसे (Road Accident) में मौत (death)  हो गई। पत्नी की मौत के बाद से पति बदहवास है। बताया जा रहा है कि हादसा (Accident) लसूडिय़ा थाने के सामने रोड पर हुआ। यह रोड जर्जर है। इससे पहले भी जर्जर रोडों पर हादसों में कई वाहन चालकों की जान जा चुकी है।
लसूडिय़ा पुलिस (Police)  ने बताया कि मंजु पति प्रदीप निवासी सिंगापुर टाउनशिप (Singapore Township)  को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि मंजु और प्रदीप अपने रिश्तेदार को देखने के लिए बाइक से यूरेका अस्पताल (hospital)  जा रहे थे, तभी लसूडिय़ा थाने के सामने खराब सडक़ पर एक वाहन को बचाने के चक्कर में उनका वाहन डिवाइडर से टकरा गया और दोनों गिर गए। मंजु को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। पत्नी को आंखों के सामने घायल होता देख और फिर उसकी मौत के बाद से प्रदीप बदहवास है। इससे पहले भी भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर एक्टिवा पर जा रही युवती, उसका भाई और एक अन्य हादसे में घायल हो गए थे। युवती की मौत हो गई थी। यहां सडक़ पर गड््ढा हादसे का कारण रहा था। हालांकि हादसे का दोषी युवती के भाई को बताया जा रहा है।


Share:

अफसर की मौत के बाद घर में प्रापर्टी ड्रामा, बेटे-बहू पर केस

Tue Oct 26 , 2021
इंदौर। चंदन नगर थाने (Chandan Nagar Police Station) में बच्चों को प्रताडि़त (harassed) करने के मामले में दंपति पर केस दर्ज कर बच्चों की कस्टडी बुआ को सौंपी गई है। आरोप है कि एक गजेटेड अफसर की मौत के बाद उनके एक बेटे ने संपत्ति हथियाने के कई प्रयास किए। बच्चों को भी प्रताडि़त करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved