शराब में फिर गई एक जान
इंदौर। शराब ने फिर एक युवक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि वह दो भाइयों के साथ बाइक से घर से निकला था। तीनों सडक़ हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई। वह दोबारा घर नहीं पहुंंच पाया। तीनों घर से कई किलोमीटर दूर चले गए और हादसे का शिकार हुए थे।
छत्रीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय सागर पिता कृष्णा निवासी चितावद कांकड़ पालदा दोस्त रोहन और उसके भाई राज के साथ बाइक से रात को निकला था। तीनों देर रात तक घर नहीं लौटे तो घरवालों को उनकी फ्रिक होने लगी। बाद में वे तीनों और उनकी बाइक बियाबानी क्षेत्र में मिली। किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी होगी। सुबह तीनों को चंदा नामक रिश्तेदार युवती एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। सागर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसके साथी रोहन और राज का उपचार चल रहा है। मेडिकल जांच में तीनों एल्कोहॉलिक पाए गए। पुलिस कहना है कि तीनों ने शराब पी थी। तीनों को किसने टक्कर मारी पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों के आधार पर इस बात का पता लगाएगी। इससे पहले भी परसों रात को तीन इमली ब्रिज पर शराब पीते कार चला रहे युवक-युवती भी हादसे का शिकार हो गए थे। यह हादसा तो भीषण था, लेकिन गनीमत रही कि युवक और युवती को ज्यादा चोटें नहीं आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved