उज्जैन। इंदौर निवासी दो युवक बाईक से अपने रिश्तेदार द्वारा भूखी माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कल दोपहर में जब वह लालपुल के समीप से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक के पहीये के नीचे दबने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा पूरी तरह से बच गया। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाकर ट्रक जब्त कर लिया है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर के अम्बेडकर नगर निवासी लोकेश पिता मदनलाल जाटव और उसका दोस्त नीरज कल शाम बाईक से उज्जैन आए थे और दोनों जब लालपुल से भूखी माता मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान लालपुल के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लोकेश उसके पिछले पहीये के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। दुर्घटना होते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर मार्ग में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और मृतक के शव को बरामद कर अस्पताल भिजवा दिया। साथ आए युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों भूखी माता मंदिर पर लोकेश के रिश्तेदार द्वार आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे लेकिन एकाएक सामने से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद मृत युवक के परिजन उज्जैन आ गए थे। पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रक शंकरपुर से चिंतामण की ओर जा रहा था। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved