img-fluid

INDORE : डम्पर की चपेट में आए युवक, एक की मौत

January 22, 2021


बड़वाली चौकी पर देर रात हादसा
इंदौर। देर रात को फिर भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि दो युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। एक डंपर चालक ने तीन बाइक सवारों को चपेट में ले लिया और डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद भीड़ ने पीछा कर डंपर चालक को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। डंपर में भी तोडफ़ोड़ की। हादसे में घायल एक बाइक सवार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।


सदर बाजार पुलिस ने बताया कि बड़वाली चौकी स्थित कब्रिस्तान के समीप यह हादसा रात करीब पौने एक बजे हुआ। पीले रंग का डंपर अंधाधुंध गति से आ रहा था। डंपर रोड बनाने वाले ठेकेदार पीडी अग्रवाल ग्रुप का बताया जा रहा है। उसने बाइक सवार पीयूष पिता मनोहर माखीजा, दानेश और फरहान तीनों निवासी जूना रिसाला को चपेट में ले लिया। तीनों बाइक खड़ी कर सडक़ किनारे बात कर रहे थे। टक्कर मारने के बाद भी डंपर चालक मौके पर रुका नहीं और डंपर लेकर भाग गया। वहां मौजूद लोगों की भीड़ भी उसके पीछे लग गई और उसे चिकमंगलूर चौराहे पर पकड़ लिया। यहां उसे डंपर से उतारकर जमकर धुनाई की।

मौके पर एमजी रोड पुलिस भी आ गई और डंपर चालक को पकडक़र थाने ले जाया गया, फिर सदर बाजार पुलिस को सौंप दिया गया। लोगों में डंपर चालक के खिलाफ गुस्सा साफ देखा जा रहा था। डंपर में भी तोडफ़ोड़ की गई। यह बात भी सामने आ रही है कि डंपर चालक शराब के नशे में था। उसका मेडिकल कराया जाएगा। उधर घायल पीयूष, फरहान व दानेश को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां पीयूष की मौत हो गई, जबकि दानेश और फरहान का इलाज जारी है।

Share:

INDORE : दीदी गैंग में दो युवतियां भी, स्कूलों में ड्रग चेन बनाने की शंका

Fri Jan 22 , 2021
इंदौर। छठी की छात्रा को ड्रग देकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस गैंग में दो युवतियां ऐसी हैं, जिनके बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी तो लग गई है, लेकिन वे पकड़ से दूर हैं। बताया जा रहा है कि दीदी गैंग स्कूली बच्चों को ड्रग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved