• img-fluid

    इन्दौर : ब्रिज पर युवक हादसे का शिकार

  • February 27, 2024

    राहगीर ने पहुंचाया अस्पताल, न बाइक मिली न टक्कर मारने वाले का पता चला

    इंदौर। देर रात को एक युवक को घायल अवस्था में देख राहगीर अस्पताल लेकर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान हो गई है। कुछ राहगीरों का कहना है कि वह रेसिंग बाइक (racing bike) पर सवार था। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी उसकी बाइक (Bike) नहीं मिली है, न ही पता चल पाया है कि उसे किसने टक्कर मारी है। युवक के परिजन को हादसे की जाानकारी दे दी गई है।


    आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने बताया कि मृतक युवक का नाम हिमांशु पिता योगेंद्र शर्मा निवासी कट्टर बाबू की पुलिया शिवपुरी है। वह विजय नगर में मंगल सिटी के पास किराए से रहता था। उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि तीन इमली ब्रिज के पास उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी थी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हिमांशु रेसिंग बाइक पर था। राहगीरों ने जैसे ही उसे सडक़ पर पड़ा देखा तो पहले भंवरकुआं पुलिस को इसकी सूचना दी। आजाद नगर थाना क्षेत्र की घटना होने के चलते राहगीरों को भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि वे आजाद नगर थाने में इसकी सूचना दी। आजाद नगर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि युवक की बाइक नहीं मिली है। युवक की पहचान करने के बाद शिवपुरी में रहने वाले उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।

    Share:

    इंदौर-उज्जैन में 25 उद्योग भूमिपजन और शुरुआत के लिए तैयार

    Tue Feb 27 , 2024
    रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की उल्टी गिनती शुरू… 72 घंटे शेष देवास, धार, रतलाम, नीमच व झाबुआ में भी होगा निवेश होगा इंदौर। अगले माह 1 मार्च से शुरू होने वाले 2 दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब तक इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, नीमच व झाबुआ में लगभग 25 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved