इंदौर। पुलिस (Police) ने मारपीट ( assault) के एक मामले में आरोपियों पर केस दर्ज किया है। खजराना (Khajrana) में रहने वाले अशफाक पटेल ने पुलिस को केस दर्ज करवाते हुए बताया कि कल भमोरी (Bhamori) स्थित एक चाय की दुकान के सामने इरफान, इकबाल और इमरान सभी निवासी खजराना ने उसे काम की बात को लेकर अनाप-शनाप कहना शुरू किया।
इसका विरोध करने पर सभी ने उसे पहले पीटा और बाद में किसी नुकीली वस्तु से हमला कर घायल (injured) कर दिया। विजय नगर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। इसी तरह सिमरोल पुलिस (Simrol police) ने बताया कि गणेश जाटव की शिकायत पर दीपक धनीबाई, लीलाधर और निलेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रास्ते की बात को लेकर भिड़े और मारपीट पर उतारू हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved