img-fluid

इन्दौर : तिंछाफाल, वाटर पार्क और खदान में नहाने के दौरान युवक डूबे, अन्य जगह भी घटनाएं हुईं

March 15, 2025

होली की छुट्टी, पिकनिक स्थलों पर हादसें, तीन जानें गईं

इन्दौर। होली (Holi) की छुट्टी पर पिकनिक (Picnic) मनाने गए तीन (Three) युवक (Young men)हादसे का शिकार हो गए। दो पानी में डूब गए तो तीसरे की सडक़ हादसे में मौत हो गई। तीनों के शव जिला और एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। हर साल त्योहारों पर ऐसे हादसे हो रहे हैं और पर्यटकों की जान जा रही है।



जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला भरत पिता राजेश साथियों के साथ कल तिंछाफाल क्षेत्र में टोनेटो वाटर पार्क में बाइक से पिकनिक मनाने के लिए गया था। भरत की बाइक पर पवन बैठा था। बताया जा रहा है कि वाटर पार्क से ही पहले एक मोड़ पर दोनों की बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ में जा घुसी। घटना के बाद दोनों सडक़ पर गिर गए। पीछे आ रहे साथियों ने दोनों को उठाया और इलाज के लिए पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन भरत की हालत गंभीर होने से उसे एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। भरत इलेक्ट्रिक का काम करता था।

दोस्तों ने मना किया यहां मत नहाओ
एक हादसा कंपैल क्षेत्र में हुआ। यहां कुछ युवक नदी किनारे पार्टी कर रहे थे और उनमें से एक युवक पानी में नहाने के दौरान डूब गया। देवगुराडिय़ा निवासी 40 वर्षीय मिथुन साथियों के साथ केवड़ेश्वर मंदिर के पीछे नदी में नहाने गया था। साथियों ने बताया कि सभी ने शराब पी और फिर वहां से कहीं और नहाने जाने लगे, लेकिन मिथुन वहीं कपड़े उतारकर नहाने लगा। उसे सभी ने वहां नहाने से मना किया, लेकिन वह पानी में कूद गया। कुछ देर बाद वह किनारे पर पानी में पड़ा मिला। सभी ने उसके पेट में घुसा पानी निकालने का प्रयास किया और फिर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। मिथुन हम्माली करता था।

जवाहर टेकरी में भी पानी में डूबा युवक… मौत
वहीं तीसरी घटना में चंदन नगर पुलिस ने बताया कि होली मनाने के बाद युवक नहाने के लिए गए थे और गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गया। 20 वर्षीय भोला पिता भीम ने कल साथियों के साथ होली खेली। इसके बाद सभी साथी नहाने के लिए जवाहर टेकरी पर ही एक खदान में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि भोला ज्यादा गहराई में चला गया और डूब गया। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन जब उसे पानी से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। भोला वीडियोग्राफर था। चंदन नगर पुलिस मामले की जांच में लगी है। बताया जा रहा है कि इस खदान में पहले भी हादसे हो चुके हैं। खनन माफियाओं की खुदाई के चलते इस तरह खदानें बन जाती हैं और पानी भरने के बाद में हादसे होते हैं।

ऐसे हादसे में पहली बार नही हुए…
त्योहारों पर पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावधानी के अभाव में हर साल हादसे होते हैं, जिसमें कई लोगों की जान जाती है। पिकनिक स्थलों पर सावधानी से वाहन चलाने सहित नहाने के दौरान सावधानी बरतने की एडवाइजरी कई बार पुलिस जारी कर चुकी है। बारिश के समय तो पिकनिक स्थलों पर पुलिस तैनात रहती है और पर्यटकों को डेंजर झोन में जाने से रोकती है, लेकिन कई बार पर्यटक पुलिस से भी हुज्जत करते नजर आए, जबकि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस उन्हें डेंजर झोन में जान से मना करती है। इसका नतीजा यह होता है कि ऐसे लोगों की जान चली जाती है और उनके परिजनों के पास रोने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता।

पहली मंजिल से गिरने पर बच्चे की मौत
इंदौर। पहली मंजिल से गिरने पर एक बच्चे की मौत हो गई। खजराना खेड़ी निवासी 14 साल के सनी पिता कन्हैया की मौत हुई। बताया जा रहा है कि वह पहली मंजिल पर बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक गिर गया। उसके गिरने की आवाज सुनकर परिजन उसके पास पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

सब्जी विक्रेता ने जहर पीया
इंदौर। सब्जी विक्रेता ने जहर पीकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था। छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि गोपाल पिता गोविंद निवासी समाजवाद नगर ने जहर पीकर जान दे दी। परिजन ने बताया कि वह ब्राउन शुगर का नशा करता था। यह साफ नहीं हुआ कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

घायल अवस्था में घर पहुंचा, मौत
एक शख्स घायल अवस्था में घर पहुंचा, उसकी मौत हो गई। अयोध्यापुरी खजराना निवासी विकास पिता रविशंकर दवा बाजार में नौकरी करता था। परिजन ने बताया कि वह घर पर घायल अवस्था में पहुंचा था। संभवत: कहीं गिर गया था। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share:

अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर सालों से निभाई जा रही परंपरा

Sat Mar 15 , 2025
रायसेन: होली का त्योहार मान्यताओं और परंपराओं का समागम है. देश के अलग-अलग हिस्सों में होली हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है.कहीं फूलों से होली खेली जाती है, तो कहीं पर लोग एक दूसरे पर लट्ठ बरसातें हुए होली खेलते हैं, लेकिन आपने कभी आग के जलते अंगारों पर चलकर होली खेले जाने के बारे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved