img-fluid

इंदौर : पठान फिल्म देखने गया युवक बालकनी से गिरा, मौत

January 29, 2023

इन्दौर। वीरेंद्र सिंह सिसोदिया
विवादों में घिरी पठान फिल्म (pathan film) को लेकर देशभर में बवाल हो रहा था, कुछ लोग फिल्म के विरोध (protest) में उतरे तो कुछ विरोध करने वालों के तरीकों को गलत बता रहे, इस बीच कल रात को फिल्म देखने गए दो दोस्तों में से एक की संदिग्ध मौत हो गई। उसका दोस्त बता रहा है कि वह टाकिज (talkies) के अंदर बालकनी (balcony) से गिर गया, लेकिन मृतक युवक के परिजन आरोप लगा रहे है कि उसका दोस्त झूठ बोल रहा है।


नए बसेरे ( new basere) के रहने वाले 26 वर्षीय कुलदीप पिता दमेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुलदीप कल मोहल्ले में रहने वाले वसीम के साथ आस्था टॉकिज ( aastha talkies) में फिल्म पठान देखने गया था। कुलदीप के परिजन का कहना है कि दोनों रात 9 से 12 बजे को शो में गए थे। पौने बारह बजे वसीम का फोन आया और वह कहने लगा कि कुलदीप बालकनी से गिर गया। उसके बाद अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत की खबर मिली। कुलदीप के परिजन का आरोप है कि वसीम झूठ बोल रहा है। कल रात तक वह साथ था, लेकिन सुबह से वह नजर नहीं आ रहा है। पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि टॉकिज में जाकर वहां मौजूद लोगों के बयान लेंगे। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmortem report) का भी इंतजार कर रही है, जिससे मौत का कारण साफ हो जाएगा।

Share:

इस साल माघ पूर्णिमा पर बन रहे विशेष शुभ संयोग, इन उपायों से बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा

Sun Jan 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) का बहुत महत्व माना गया है. इस बार माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को है. कहते हैं कि माघ पूर्णिमा वाले दिन देवी-देवता पृथ्वी पर विचरण करने के लिए आते हैं. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सारे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved