• img-fluid

    INDORE : ओपन बोलेरो में पीछे बैठा युवक गिरा, मौत

  • February 03, 2023

    इंदौर।  ओपन बोलेरो (open bolero) में बैठकर काम पर जा रहा एक युवक (youth) अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरा। घटना में उसे गंभीर चोटें (serious injuries) आने के चलते उसकी मौत (death) हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। एक अन्य हादसे में भी घर के बाहर खड़े बुजुर्ग को एक्टिवा सवार टक्कर मार गया।


    कल रात को राजेंद्र नगर ( rajendra nagar) थाना क्षेत्र स्थित न्यूयार्क सिटी (new york city) के रहने वाले 36 वर्षीय नीरज पिता श्यामलाल को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कल नीरज और उसके साथी बोलेरो केम्पर वाहन पर सवार होकर राऊ से साइट पर जा रहा था चलते वाहन में एकाएक नीरज अनियंत्रित होकर गिर गया। वाहन में बैठे अन्य लोगों ने शोर मचाया तब जाकर वाहन को रोका गया और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। नीरज के भाई और माता-पिता है। उधर एरोड्रम क्षेत्र अंबिकापुरीमेन में रहने वाले महेश चंद्र को भी घर के पास एक्टिवा वाले ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि वह घर के सामने खड़ा था तभी एक वाहन चालक रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते लाया और उन्हें टक्कर मार दी।

    Share:

    ऐसा कोई थाना नहीं जहां से गाडिय़ां न हो रही हो चोरी

    Fri Feb 3 , 2023
    -कल शहर से फिर 14 गाडिय़ां चुराई इन्दौर। (Indore News) वाहन चोरी (Two Wheeler Theft) की समस्या पुलिस के लिए अब सिरदर्द बन गई है। लाख प्रयास के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब तो शहर या देहात का ऐसा कोई थाना नहीं है, जहां से गाडिय़ां चोरी न हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved