img-fluid

इंदौर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

January 06, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के रावजी बाजार थाना क्षेत्र (Raoji Bazar Police Station Area) के गाड़ी अड्डा में रविवार रात गैरेज संचालक की आपसी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या (Stabbing to Death) कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। वही एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है

दरअसल इंदौर शहर में पिछले 24 घंटे में दो हत्या के मामले सामने आए हैं। वहीं पहली हत्या सदर बाजार थाना क्षेत्र में हुई थे तो दूसरी हत्या रविवार रात रावजी बाजार क्षेत्र के गाड़ी अड्डा में हुई। जिसमें राज कुशवाह नामक युवक की हत्या तीन बदमाशों ने चाकू गोद कर कर दी बताया जा रहा है, की पुरानी रंजिश को लेकर इनका विवाद चल रहा था। जिसके बाद बदमाशों ने उसे देर रात बुलाया और उसे घेर कर मारपीट की और चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।


मृतक भाई ने बताया कि राज के माता-पिता नहीं थे। पुरानी रंजिश के चलते प्रतीक, शुभम, रोहन और योगी उर्फ कालू ने उसे मारा है, कुछ दिन पूर्व मामूली बात पर बदमाशों से मृतक का विवाद हुआ था, तब से ही यह रंजिश चली आ रही थी। वहीं देर रात बदमाशों ने उसे गाड़ी अड्डा के रोक कर उसके साथ मारपीट की और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।

वहीं पुलिस के मुताबिक फिलहाल अभी तीन आरोपियों को नाम सामने आए है। जिसमें से रोहन नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपी अभी फरार है उनकी तलाश की जा रही है। वहीं परिजन का कहना है कि चार लोगों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतारा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, अन्य आरोपियों का भी नाम सामने आता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Share:

भारी बर्फबारी, ठंडी तेज हवाएं और गिरता तापमान... अमेरिका में बदला मौसम का मिजाज

Mon Jan 6 , 2025
डेस्क: संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में रविवार (05 जनवरी, 2025) को मौसम ने करवट बदली है. भारी बर्फबारी, तेज हवाएं और गिरते तापमान ने अमेरिका के कई हिस्सों में खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है. वहीं, कुछ हिस्सों में दशक की सबसे भारी बर्फबारी होने की संभावना है. अमेरिका के कैंसस, पश्चिमी नेब्रास्का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved