img-fluid

इंदौर: युवक की हत्या, जेल से हुआ इशारा, गैंगवार के आरोपियों पर हत्या करवाने का आरोप

July 01, 2024

इंदौर। रात को द्वारकापुरी (Dwarkapuri) क्षेत्र में जिस युवक की हत्या की गई है, उसके भाई का आरोप है कि जेल (jail) में बंद एक गैंग ने समझौता नहीं होने पर हत्या करवाई है। हमले के दौरान एक महिला (women) सहित चार लोग मौके पर मौजूद थे। हालांकि पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन के बयान के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।


ऋषि पैलेस के रहने वाले सुनील पिता राजू चौहान की कल घर से एक किलोमीटर दूर बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सुनील के भाई दिनेश ने बताया कि कल रात साढ़े 9 बजे मां अनारबाई ने भाई सुनील को फोन लगाया और कहा था कि घर आ जा, खाना बन गया है। इस पर सुनील ने मां से कहा कि उसे किसी ने चाकू मार दिए, भाई दिनेश से बात करवाओ। सुनील ने दिनेश से बात की और उसे मदद के लिए मौके पर बुलाया। दिनेश सुनील की मदद के लिए बहन के साथ करीब एक किलोमीटर तक गया और देखा तो हमलवार वहां से भाग रहे थे। दिनेश का कहना है कि एक महिला सहित 5 लोगों ने हमला किया है। ये सभी शुभम नेपाली गैंग के हैं। शुभम और उसकी गैंग हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में बंद है। उसने ही जेल से इशारा कर सुनील की हत्या करवाई है।

जेल में शुभम और दिनेश एक साथ बंद थे…
मृतक सुनील के भाई दिनेश का कहना है कि करीब चार माह पहले सुनील पर शुभम नेपाली, रजत, राहुल, अशोक, रेवाराम, टिकिट, फिंगर और अन्य ने हमला किया था, जिसके बाद सभी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा था। कुछ दिनों बाद दिनेश भी चाकू के साथ पकड़ाया तो पुलिस ने उसे जिला जेल भेजा। दिनेश का कहना है कि यहां शुभम की गैंग ने उसे खूब पीटा और प्रताडि़त किया। जेल से ही सुनील को फोन लगवाया कि समझौता कर ले, नहीं तो हत्या कर देंगे। बाद में दिनेश को जिला जेल से शिफ्ट कर सेंट्रल जेल पहुंचा दिया था। दिनेश जमानत पर छूटकर बाहर आया और फिर उसके भाई की हत्या हो गई। दिनेश का कहना है कि शुभम नेपाली की गैंग क्षेत्र में पावडर बेचती है, जिसकी शिकायत पुलिस को की तो उन्होंने भाई पर हमला कर दिया था। दिनेश जिन लोगों पर हत्या करने और करवाने का आरोप लगा रहा है पुलिस जांच कर रही है कि हत्या में क्या इनका ही हाथ है।

Share:

5 किलो का अप्पू सिलेंडर अब 532 रु. में

Mon Jul 1 , 2024
गैस कंपनियों ने घटाए दाम, घरेलू सिलेंडर 831 रुपए में ही इंदौर। गैस कंपनियों (Gas Companies) ने इस महीने घरेलू गैस (Domestic Gas) के सिलेंडर (cylinder) के दामों में न तो कोई बढ़ोत्तरी की और न ही कोई कमी की है, बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) का उपयोग करने वालों को राहत दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved