इन्दौर। सरकारी रिकार्ड के अनुसार सितम्बर माह के आखिरी दिन शहर के 13 इलाकों में डेंगू बुखार के फिर नए 13 मरीज सामने आए हैं । इनमें 2 साल के बच्चे से लेकर 71 साल तक के वृद्ध मरीज तक शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार कल मिले मरीजों में 1 बच्चे सहित 8 पुरुष व 5 महिला हैं। इस तरह इस साल अब तक डेंगू के 396 मरीज मिल चुके हैं।
मलेरिया विभाग के अनुसार कल जंजीरवाला, मूसाखेड़ी, शिवम नगर, महालक्ष्मी नगर, सिलिकॉन सिटी, जूनी इंदौर, मधुमिलन, नवलखा चौराहा, पीपल्याराव, पीपल्याना सहित 13 इलाकों में नए मरीज मिले हैं । अब तक इस साल 9 महीनों में 41 बच्चों सहित 396 मरीज डेंगू बुखार की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 234 पुरुष और 162 महिला मरीज शामिल हंै। अभी तक शहर में 23 इलाकों में डेंगू बुखार के मरीज मिले हैं।
डेंगू प्रभावित इलाकों की 3 कैटेगरी
मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल का कहना है कि उन्होंने डेंगू बुखार वाले इलाकों को 3 कैटेगरी में बांटा है । एक तो वो हॉट स्पॉट सेंटर, जहां 10 से ज्यादा डेंगू पीडि़त मिले। दूसरा वो एरिया, जहां 5 या 5 से ज्यादा और तीसरे वो इलाके, जहां 5 से कम डेंगू बुखार के मरीज मिले हैं। विजय नगर और भंवरकुआं यह 2 इलाके सबसे बड़े हॉट स्पॉट सेंटर हैं, जहां पर बार-बार डेंगू बुखार के 17 से लेकर 13 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा 6 ऐसे हॉट स्पॉट इलाके हैं, जहां 5 या 5 से ज्यादा मरीज मिले हैं।
15 इलाकों में 5 से भी कम मरीज
सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शहर में अब तक 23 इलाकों में डेंगू बुखार से पीडि़त मरीज मिले हैं। इनमें से 15 ऐसे इलाके हैं, जहां 5 से कम मरीज हैं। सपना-संगीता रोड, खजराना, राजेंद्र नगर, न्यू अग्रवाल नगर, आरआर कैट, नंदबाग कालोनी, तीन इमली, निपानिया, बिचौली मर्दाना ,बाणगंगा, टावर स्क्वेयर, नंदानगर, भागीरथपुरा, जूनी इंदौर।
डेंगू के साथ चिकनगुनिया भी
इस साल डेंगू के साथ चिकनगुनिया के भी मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। सरकारी रिकार्ड के अनुसार इस साल 9 महीनों में डेंगू के 396 और चिकनगुनिया के 2, मलेरिया के 7 मरीज ही मिले हैं। शहर में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या हजारों में तो वहीं चिकनगुनिया की संख्या सैकड़ों में है।
हॉट स्पॉट सेंटर, डेंगू मरीज संख्या
विजय नगर 17
भंवरकुआं 13
मूसाखेड़ी 09
खंडवा नाका 08
गीता भवन 06
भोलाराम 06
चंदन नगर 05
बिजलपुर 05
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved