• img-fluid

    इंदौर : आधा दर्जन चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम शुरू होगा

  • December 04, 2024

    विजयनगर की रीडिजाइन होगी, भंवरकुआं के लेफ्ट टर्न में अभी भी बाधाएं

    इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) शहरभर के आधा दर्जन चौराहों (half a dozen) के लेफ्ट टर्न (left turns) का काम इसी सप्ताह शुरू करने जा रहा है। इनमें रसोमा, विजयनगर, रेडिसन, खजराना, एमजी रोड और अन्य स्थान शामिल हैं। एमजी रोड थाने का पुराना भवन तोडऩे के लिए फिर से टेंडर जारी किए जाएंगे। वहीं सबसे बड़े भंवरकुआं चौराहे के लेफ्ट टर्न के लिए कुछ अन्य बाधाएं हटाने को लेकर फिर से चर्चा की जाएगी।



    नगर निगम द्वारा शहर के कई चौराहों को संवारने का काम शुरू किया गया है। इनमें रेडिसन चौराहे को लेकर योजना बनाई गई है। वहां ब्यूटीफिकेशन के साथ-साथ लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम होगा, जिससे यातायात व्यवस्था और बेहतर हो सके। नगर निगम ने पाटनीपुरा क्षेत्र में सडक़ के बीचोबीच रोटरी हटाने के बाद वहां लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम शुरू कर दिया है, जबकि शहर के अन्य चौराहों पर भी यह काम आने वाले दिनों में शुरू होना है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक रसोमा, विजयनगर, घंटाघर चौराहा के आसपास के हिस्सों के लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे, ताकि यातायात जाम की नौबत न आए। वहीं दूसरी ओर विजयनगर चौराहे से विशालकाय रोटरी हटाने के बाद अब चौराहे के सौंदर्यीकरण को लेकर रीडिजाइन होगी और इनमें से कई जगह आने वाले दिनों में काम शुरू कराया जाना है। बाधाएं हटाने के लिए निगम द्वारा नोटिस दिए जाएंगे। शहर के सबसे बड़े भंवरकुआं चौराहे को संवारने का मामला कई सालों से प्रस्तावों में ही उलझा हुआ है। वहां लेफ्ट टर्न की बाधाएं अभी भी बरकरार हैं, जो दूर नहीं हो पाई हैं।

    अब राजीव गांधी प्रतिमा स्थल की रोटरी छोटी होगी
    अधिकारियों के मुताबिक राजीव गांधी चौराहे पर बनी वर्षों पुरानी रोटरी छोटी किए जाने की तैयारी है। वहां आसपास के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कार्य भी कराए जाएंगे। निगम द्वारा कई दिनों से रोटरियों को छोटा किए जाने का काम शुरू कराया गया है। अब तक विजयनगर, पाटनीपुरा, अग्रसेन चौराहा, खजराना की रोटरियां छोटी की गई थीं, ताकि यातायात व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से हो सके।

    Share:

    कार पर लिखा था भारत सरकार, गाड़ी के अंदर थे PK के नेता, पहुंच गए थाने

    Wed Dec 4 , 2024
    सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi District) से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की पार्टी जनसुराज के नेताओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी के डुमरा थाना पुलिस (Dumra Police Station) ने गुप्त सूचना के आधार पर शंकर चौक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved