बिलावली तालाब में चलेगी नाव और जल गतिविधियां भी, सभी पुराने तालाबों का करेंगे जीर्णोद्धार भी
इंदौर। नर्मदा (Narmada) के चौथे चरण (fourth phase) का काम भी 2134 करोड़ की लागत से शुरू हो गया है, जिसमें अमृत परियोजना-2.0 के तहत 38 पानी की टंकियों (38 new water tanks) के निर्माण और जल वितरण लाइनों को बिछाया जाएगा। तालाबों (Ponds) का गहरीकरण और नए तालाबों के निर्माण की जानकारी भी महापौर ने अपने बजट भाषण में दी। उन्होंने बताया कि हर घर नल से जल वितरण करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। प्राचीन घाटों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण भी करेंगे।
8 हजार सोलर संयंत्र लगे… ई-रि क्शा को सालभर मुफ्त चार्जिंग सुविधा देंगे
सोलर सिटी बनाने का दावा भी महापौर लगातार करते रहे हैं और अभी तक 8 हजार से अधिक सोलर संयंत्र शहर में लगे, जिसके जरिए बिजली उत्पन्न की जा रही है। 21 चौराहों पर हाईमास्ट भी लगेंगे, तो 50 करोड़ की सौर ऊर्जा से बिजली बनाने की व्यवस्था उद्यानों और भवनों में की जाएगी। 85 उद्यानों में आकर्षक लाइटिंग के साथ 10 करोड़ की लागत से सेंट्रल लाइटिंग भी निगम करेगा। अभी 20 प्रमुख मार्गों पर 498 लाख से सेंट्रल लाइटिंग करवाई गई है। स्ट्रीट लाइट फिटिंग्स की केन्द्रीयकृत मॉनिटरिंग के लिए विभिन्न वार्डों में सेंट्रल कंट्रोल सिस्टम भी स्थापित कराया गया है। निगम के चार्जिंग स्टेशनों पर सालभर ई-रिक्शा को चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस साल 150 इलेक्ट्रिक बसें भी दौड़ेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved