img-fluid

इंदौर : नर्मदा के चौथे चरण का काम शुरू, पानी की 38 नई टंकियां बनेंगी

  • April 03, 2025

    बिलावली तालाब में चलेगी नाव और जल गतिविधियां भी, सभी पुराने तालाबों का करेंगे जीर्णोद्धार भी

    इंदौर। नर्मदा (Narmada) के चौथे चरण (fourth phase) का काम भी 2134 करोड़ की लागत से शुरू हो गया है, जिसमें अमृत परियोजना-2.0 के तहत 38 पानी की टंकियों (38 new water tanks) के निर्माण और जल वितरण लाइनों को बिछाया जाएगा। तालाबों (Ponds) का गहरीकरण और नए तालाबों के निर्माण की जानकारी भी महापौर ने अपने बजट भाषण में दी। उन्होंने बताया कि हर घर नल से जल वितरण करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। प्राचीन घाटों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण भी करेंगे।



    शहर की बढ़ती आबादी के चलते सभी को पेयजल उपलब्ध कराना निगम के लिए चुनौतीपूर्ण है। जो 29 गांव शामिल किए गए वहां भी नर्मदा की लाइनें डलना शुरू हुई हैं। शहर की पश्चिमी क्षेत्र की टंकियों को अधिक क्षमता से भरे जाने के लिए 30 एमएल के सम्पवेल के कार्य को भी शुरू करवाया जा रहा है, जिसके लिए 17.4 करोड़ का अनुबंध किया। इससे पश्चिमी क्षेत्र की टंकियों को पम्पिंग के माध्यम से भरा जा सकेगा और नतीजतन रहवासियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। इसी तरह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर चितावद में टंकी निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है और निगम अपनी निधि से गोंदवले धाम में टंकी का निर्माण करवा रहा है। नर्मदा के चौथे चरण के लिए 800 से 1000 करोड़ रुपए का ऋण भी अंतरर्राष्ट्रीय वित्त निगम से लिया जाना है, जिसके अधिकारियों ने सालभर पहले जलूद से इंदौर तक का दौरा भी कर लिया था। बजट के साथ जो अतिरिक्त 29 प्रस्तावों को भी मंजूरी की जा रही है उसमें भी नर्मदा के तीसरे चरण, जिसकी क्षमता 363 एमएलडी है, उसके तीन साल के संचालन-संधारण के टेंडर को मंजूरी देने के अलावा पानी की नई टंकियों का निर्माण भी किया जाना है। एसटीपी से निकलने वाले पानी को भी उद्यानों के लिए टैंकरों से उपलब्ध कराया जाएगा।

    8 हजार सोलर संयंत्र लगे… ई-रि क्शा को सालभर मुफ्त चार्जिंग सुविधा देंगे
    सोलर सिटी बनाने का दावा भी महापौर लगातार करते रहे हैं और अभी तक 8 हजार से अधिक सोलर संयंत्र शहर में लगे, जिसके जरिए बिजली उत्पन्न की जा रही है। 21 चौराहों पर हाईमास्ट भी लगेंगे, तो 50 करोड़ की सौर ऊर्जा से बिजली बनाने की व्यवस्था उद्यानों और भवनों में की जाएगी। 85 उद्यानों में आकर्षक लाइटिंग के साथ 10 करोड़ की लागत से सेंट्रल लाइटिंग भी निगम करेगा। अभी 20 प्रमुख मार्गों पर 498 लाख से सेंट्रल लाइटिंग करवाई गई है। स्ट्रीट लाइट फिटिंग्स की केन्द्रीयकृत मॉनिटरिंग के लिए विभिन्न वार्डों में सेंट्रल कंट्रोल सिस्टम भी स्थापित कराया गया है। निगम के चार्जिंग स्टेशनों पर सालभर ई-रिक्शा को चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस साल 150 इलेक्ट्रिक बसें भी दौड़ेंगी।

    Share:

    मोबाइल की जांच में खुल रहे हैं कई राज, तीन थानों की पुलिस से भी था संपर्क में

    Thu Apr 3 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore) में किराए पर तीन होटल (Three hotels) लेकर ड्रग्स सप्लाई (Drugs Supply) करने वाले एक संचालक को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कुछ दिन पहले लाखों की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। उसके मोबाइल की जांच से कई राज खुल रहे हैं। बताते हैं कि वह ड्रग्स बेचने के लिए ठेके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved