• img-fluid

    रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी में इंदौर ने मारी बाजी, पंद्रह में सात कम्पनियां शहर की

  • November 22, 2024

    • इंदौर में डिफेंस कॉन्क्लेव

    इंदौर। शहर में पहली बार सीआईआई ने रीजनल डिफेंस एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित की, जो उम्मीदों से कई ज्यादा सफल रही । इस कॉन्क्लेव में रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाने में गुजरात, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की 15 कम्पनियों की भागीदारी रही। इसमें सात कम्पनियां तो सिर्फ इंदौर की थी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कॉन्क्लेव में जहां सैकड़ों दर्शकों ने रक्षा उपकरणों को निहारा, वहीं इसमें रक्षा मंत्रालय और आर्मी के अफसर भी मौजूद थे। सीआईआई की खुशबू जोशी ने बताया कि रक्षा उपकरण सहित वेपन्स सपोर्ट आइटम बनाने वाली 15 से ज्यादा कम्पनियों के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई थी।


    रीजनल डिफेंस कॉन्क्लेव में हैदराबाद, मुम्बई, राजकोट, सूरत, जिकरपुरा, भोपाल, इन्दौर, पीथमपुर की कम्पनियों ने अपने-अपने रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिनमें सात इंदौर की थीं। इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इंदौर में पहली बार हमें जितना अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, उतना तो कभी दिल्ली या अन्य शहरों में लाखों रुपए खर्च कर प्रदर्शनी लगाने के बाद भी नहीं मिला। अविन्य मिलटेक कम्पनी के सिद्धार्थ धवले ने बताया कि उनकी कम्पनी ने इस रीजनल डिफेंस कॉन्क्लेव में इलेक्ट्रो ऑप्टिक इंस्ट्रूमेंट्स प्रदर्शित किए थे। प्रदर्शनी में सभी कम्पनियों को बहुत सकारात्मक माहौल और परिणाम मिला। इस दौरान आतंकवादी हमलों के दौरान या जंग में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले हथियारों को सपोर्ट करने वाले रक्षा उपकरणों के अलावा स्वदेशीकरण से सम्बंधित सृजन पोर्टल का प्रजेंटेशन दिया, जिसमें 24 हजार से अधिक रक्षा उत्पादों की जानकारी उपलब्ध थी।

    Share:

    पूरे मार्ग पर एक जैसे होर्डिंग, एमजी रोड पर नवाचार

    Fri Nov 22 , 2024
    इंदौर। नगर निगम ने रामप्याऊ से लेकर जिला कोर्ट तक एमजी रोड के हिस्से को संवारने का काम तेज कर दिया है। इस रूट पर अधिकांश स्थानों पर निगम के मार्केट और बिल्डिंग हैं। इनकी मरम्मत के साथ-साथ एक ही पैटर्न पर रंगरोगन होना है। नगर निगम ने इसके लिए पहले दौर में अभिभाषकों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved