इंदौर। एक महिला ने संबल योजना (Sambal Yojana) के नाम पर करीब 40 महिलाओं को ठग लिया। ठगी का आंकड़ा लाखों में बताया जा रहा है। पुलिस ने ठगी करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चंदन नगर ( Chandan Nagar) टीआई योगेशसिंह तोमर ने बताया कि नेहा फिरदौस अली निवासी सहयोग नगर सहित करीब 40 महिलाओं ने शिकायत की थी कि रूही मनिहार निवासी चंदन नगर ने उन्हें संबल योजना में लोन दिलाने के नाम पर रुपए लेकर ठगा। शिकायत में बताया गया कि रूही ने उनसे कहा था कि उसे करीब 40 महिलाओं की जरूरत है, जिन्हें लोन चाहिए। उनकी पेपरसीट तैयार करनी है, जो योजना में लगेगी। हर महिला से उसने 20 हजार रुपए भी लिए। रुपए देने के बाद डायरी चालू कराने जब 60 फीट रोड स्थित दफ्तर गए तो वहां पता चला कि यह फर्जीवाड़ा (Fakewara) है। इसके बाद रूही पर पुलिस ने जालसाजी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved