img-fluid

INDORE : सकरी गलियों में साइकिल से गश्त पर निकली महिला थानेदार

May 02, 2021


रोजाना निकलती है ऐसे ही…पीछे-पीछे थाने के जवान भी रहते हैं साथ
इंदौर।  यू तो पहले पुलिसकर्मी (Policemen) साइकिल पर ही मोहल्लों और गलियों (lanes)  में गश्त करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। कोरोना काल में संकरी गलियों में जनता कफ्यू (Janta curfew) का पालन करवाने के लिए रावजीबाजार थाने की एक महिला थानेदार अपने साथियों के साथ साइकिल से गश्त कर रही है। जिसके चलते वह पूरे थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रावजी बाजार थाना क्षेत्र (Raoji Bazar police station area) का ज्यादातर इलाका संकरी गलियों से होकर गुजरता है। यहां पुलिस के बड़े वाहन नहीं जा सकते, जिसके चलते यहां की एक महिला सब इंस्पेक्टर सीमा धाकड़ (Sub Inspector Seema Dhakad,) ने जनता से जुड़े रहने के लिए नया प्रयोग किया है। वह रोजाना अपने पुलिसकर्मी साथियों के साथ साइकिल (bicycles) पर संकरी गलियों में गश्त करने निकलती है। हालांकी वे इस दौरान लोगों को घर में रहने की समझाइश देती हैं, लेकिन खौफ भी बरकरार है। इस दौरान उन्हें देखने के लिए कई बच्चे और महिलाएं भी बाहर निकल आते हैं।


संपर्क में आसानी
शहर में प्रमुख मार्गों पर तो पुलिस की चेकिंग के चलते लोग घरों में रहते है लेकिन संकरी गलियों और मोहल्लों में लोग बेखौफ होकर घूमते है। इस पर नियंत्रण के लिए महिला एसआई ने यह प्रयोग किया, जिसके चलते एसआई चर्चा में है। एसआई का कहना है कि साइकिल से गश्त जहां सेहत के लिए अच्छी है, वहीं पेट्रोल की भी बचत होती है। इसके अलावा पुलिस जीप लेकर संकरी गलियों में जाना संभव नहीं होता है वहां साइकिल (bicycles) से ही आसानी से पहुचा जा सकता है। वही लोगों से भी संपर्क बना रहता है, जिससे अनैतिक गतिविधियों की जानकारी भी पुलिस को मिल जाती है।

Share:

ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाले फ्लो मीटर की दवा बाजार में किल्लत

Sun May 2 , 2021
  इंदौर। ऑक्सीजन (Oxygen) के सिलेंडर (Cylinder) में लगने वाले फ्लो मीटर (Flow Meter) की दवा बाजार में किल्लत हो गई है। यहां कई मेडिकल स्टोर (Medical Store) है,लेकिन कहीं पर भी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है। फ्लो मीटर लगने के बाद ही रबर की पाइप के जरिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved