• img-fluid

    INDORE: 17 करोड़ की नई सडक़ों के निर्माण के साथ लेफ्ट टर्न भी होंगे चौड़े

  • November 27, 2021

    • अब 7 दिन में मिलेगा नल कनेक्शन… शिविर लगाने के भी निर्देश आयुक्त ने दिए, जल वितरण, पाइप लाइनों का किया निरीक्षण

    इंदौर। बारिश (rain) के कारण शहर की अधिकांश सडक़ें गड्ढामय हो गईं। हालांकि निगम ने पेचवर्क करवा दिए हैं। अब प्रमुख मार्गों, एप्रोच रोड, लिंक रोड (Major Roads, Approach Road, Link Road) के साथ कई नए लेफ्ट टर्न भी बनाए जा रहे हैं। सडक़ों के निर्माण पर 15 करोड़ 66 लाख और लेफ्ट टर्न पर डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की राशि निगम खर्च करने जा रहा है, वहीं आयुक्त ने आवेदन मिलने पर 7 दिन में नल कनेक्शन देने, शिविर लगाने के साथ ही नर्मदा जल प्रदाय वितरण लाइन (Narmada Water Supply Distribution Line) कार्यों का निरीक्षण भी किया और जहां पर पानी की टंकियों का निर्माण पूरा हो गया है, वहां पाइप लाइन नेटवर्क के कार्य जल्द पूरे कर जल प्रदाय शुरू करने के निर्देश भी नर्मदा परियोजना (narmada project) के अधिकारियों को दिए।


    नगर निगम (municipal corporation)  बड़ा गणपति (bada ganpati) से एमजी रोड (MG Road) की सडक़ का निर्माण तो कर ही रहा है, इसके अलावा मास्टर प्लान की सडक़ों के निर्माण की तैयारी भी की जा रही है, वहीं आरई-2 के अलावा कुछ सडक़ें बेटरमेंट चार्ज लेकर भी बनाई जाएंगी। अभी निगम की योजना शाखा ने साढ़े 15 करोड़ रुपए से अधिक के सडक़ निर्माण के टेंडर भी जारी किए हैं। अधीक्षण यंत्री के मुताबिक प्रमुख सडक़ों, एप्रोच रोड, लिंक रोड आदि का निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही नए लेफ्ट टर्न भी विकसित किए जा रहे हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल (nigam commissioner Pratibha pal) ने नर्मदा जलप्रदाय वितरण लाइन कार्यों का भी निरीक्षण किया और समयसीमा में रेस्टोरेशन के काम भी करने को कहा। आयुक्त पाल ने बताया कि अमृत योजना के फेस 1 के अंतर्गत तपरेश्वरी बाग, हारूल कालोनी व पालीवाल नगर में पेयजल टंकी का निर्माण किया गया है। पेयजल टंकी के ओव्हर हेड टैंक का निर्माण भी पूर्ण हो गया है। वर्तमान में इन पेयजल टंकियों से जलप्रदाय वितरण हेतु पाइप लाइन डालने का कार्य एल एंड टी कंपनी के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानो पर किया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि जल वितरण हेतु पाइप लाइन के नेटवर्क का कार्य अधिकतर स्थानों पर पूर्ण होने की दिशा में है। पाइप लाइन डालने के साथ ही उक्त कालोनियों के नागरिको को नल कनेक्शन कराने हेतु जानकारी देने के संबंध में भी अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

    Share:

    'अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना', 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस Tassnim Sheikh के पोस्ट पर मचा बवाल

    Sat Nov 27 , 2021
    नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) को बहुत पसंद किया जाता है. यह शो पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में टॉप वन पर बना हुआ है. शो के हर कलाकारों ने दर्शकों को दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इस शो की एक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया कुछ ऐसा पोस्ट किया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved