img-fluid

इंदौर : 365 दिन ऐसे ही साफ-सुथरे रहेंगे शौचालय या गंदे और बदबूदार..?

November 20, 2024

जनता ने तो अपनी जिम्मेदारी एक लाख से अधिक सेल्फी खींचकर निभा दी

इंदौर। शहर (Indore) के प्रथम नागरिक, जिले के मुखिया से लेकर जनप्रतिनिधियों और जागरुक नागरिकों ने कल एक लाख से अधिक सेल्फी (Selfie) शौचालय (toilet) के समक्ष खींचकर नया रिकॉर्ड (New record) भी बनाया। नागरिकों (Citizens) ने तो अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से पूरी कर ली, क्योंकि सुबह साढ़े 5 बजे से ही सज-धजकर शौचालयों के सामने सेल्फी खींचवाने पहुंच गए और ऐसा सिर्फ इंदौरी ही कर सकते हैं। अब महापौर-आयुक्त सहित निगम अमले की जिम्मेदारी है कि वह साल के 365 दिन ही इन शौचालयों को उसी तरह साफ-सुथरा रखे जैसे सेल्फी अभियान के लिए किया गया। अन्यथा अधिकांश शौचालय और मूत्रालय गंदे और बदबूदार ही रहते हैं।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा और स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल का कहना है कि वल्र्ड टॉयलेट-डे पर शौचालय सुपर स्पॉट अभियान में नागरिकों ने 1 लाख 2 हजार 202 सेल्फी शौचालय परिसर से ली। लिहाजा सभी का आभार। स्वच्छता में लगातार 7 बार नम्बर वन आए इंदौर के नागरिक अब खुले में शौच भी नहीं करते और निगम के शौचालय-मूत्रालय को ही ढूंढते हैं। मगर अधिकांश गंदे और बदबूदार ही मिलते हैं। सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण या कल चले अभियान के दौरान ही निगम इन शौचालयों की सुध लेता है। वरना अधिकांश जगह तो टोटियां उखड़ी हुई, तो गंदगी के साथ पानी भी उपलब्ध नहीं रहता है। अब महापौर और आयुक्त की यह जिम्मेदारी है कि नागरिकों ने जो भरोसा निगम पर दिखाया और शहर के 700 सार्वजनिक शौचालयों के सामने खड़े होकर सेल्फी खीचीं, तो अब उन्हीं नागरिकों को वर्षभर साफ-सुथरे शौचालय और मूत्रालय मिलें।

Share:

इन्दौर के तीन मंजिला रेस्टोरेंट में दो बार तोडफ़ोड़

Wed Nov 20 , 2024
इन्दौर। मातेश्वरी नगर में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पवन कश्यप का कहना था कि सालभर पहले निगम के अधिकारी उनके यहां निशान लगाने आए थे और निशान लगाने के बाद उन्हें कहा गया था कि बाधक हिस्से खुद हटा लें। इस पर उन्होंने बाधक हिस्से हटा लिए और होटल का नए सिरे से निर्माण किया। तीन-चार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved