इन्दौर। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की कामयाबी के बाद अब आईटी सेक्टर्स में नई ऊंची उड़ाने भरने के लिए मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव होने जा रहा है। आईटी सेक्टर्स से जुड़े सफल उद्यमियों का कहना है कि शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 27 अप्रैल को होने वाला यह कॉन्क्लेव आईटी सेक्टर्स में इंदौर सहित मध्यप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए मुकाम मुहैया कराएगा।
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन इंदौर के महाप्रबंधक द्वारकेश सर्राफ ने बताया कि कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए लगभग 80 आईटी कम्पनियों से सम्बंधित देश-विदेश की कई अहम हस्तियां शामिल होने जा रही हैं। इस एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 में आईटी सेक्टर की दिशा और दशा बदलने वाली जहां 4 नई आईटी पॉलिसी की लांचिंग होगी, वहीं आईटी से सम्बंधित कई प्रोजेक्ट्स के भूमिपूजन के अलावा कई एमओयू साइन करने के अलावा कुछ आईटी कम्पनियों को जमीन के अलॉटमेंट लेटर भी आवंटित किए जाएंगे ।
पंचशील आईटी टेक्नो पार्क से 15000 को रोजगार
सर्राफ के अनुसार एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव के दौरान शहर को तब एक और नई सौगात मिलने की शुरुआत होगी, जब सीएम सुपर कॉरिडोर पर पंचशील टेक्नो पार्क प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीसीआईपी के माध्यम से आवंटित 10 एकड़ जमीन पर 20 लाख वर्गफीट का निर्माण कर आईटी बिल्डिंग बनाई जाएगी। यहां शुरुआत में आईटी कम्पनियां लगभग 1000 करोड़ रुपए का निवेश कर 15 000 युवाओं को रोजगार देंगी।
सिंहासा आईटी पार्क में 120 सीटर का इंक्यूबेशन सेंटर
सर्राफ के अनुसार सुपर कॉरिडोर पर पंचशील टेक्नो पार्क के अलावा मुख्यमंत्री सिंहासा आईटी पार्क में स्थापित होने जा रहे 120 सीटर वाले इंक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत के साथ -साथ 2 नई कम्पनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और कास्टनेक्स का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत यहां पर 10 हजार 248 वर्गफीट पर 100 स्टार्टअप वाला इंक्यूबेशन सेंटर शुरू किया जाएगा । सीएम इस प्रोजेक्ट का भी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।
इंक्यूबेशन सेंटर में इनकी भी भागीदारी
यह इंक्यूबेशन सेंटर शुरुआत में मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, डिपार्टमेंट साइंस टेक्नोलॉजी के अलावा आईआईटी इंदौर स्थित दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के सहयोग से सात साल तक के लिए शुरू किया जा रहा है। गौरतलब है कि एमपीआईडीसी इंदौर के क्रिस्टल आईटी पार्क में भी इंक्यूबेशन सेंटर शुरू किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved