इंदौर । लगभग 28 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (Vaccine) का फस्र्ट डोज (First Dose) लगाने का इतिहास (History) रचने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) दूसरा डोज लगाने के मामले में नया कीर्तिमान गढऩे में जुट गया है। इस साल के आखिरी माह दिसम्बर (December) तक लगभग 18 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के दूसरा डोज (Second Dose) के मामले में फस्र्ट डोज लगाने की तर्ज पर इतिहास दोहराया जाएगा।
जिला प्रशासन ( District Administration), नगर निगम प्रशासन, जनपद पंचायत (Municipal Administration, Janpad Panchayat) सहित पुलिस प्रशासन (Police Administration) के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) कल जब 28 लाख 8 हजार 627 लोगों को वैक्सीन का फस्र्ट डोज लगाने के मामले में इतिहास रच रहा था, तब तक यानी 31 अगस्त की शाम तक 9 लाख 96 हजार 165 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग चुका था। यानी 1 सितम्बर से 18 लाख 12 हजार 462 लोगों को वैक्सीन दूसरा डोज लगना बाकी है। टीकाकरण (Vaccination) अधिकारी के अनुसार यह ल्क्ष्य इस साल के दिसम्बर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
दोनों डोज में 84 दिन का अंतर न होता तो
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का कहना है कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के बीच अगर 84 दिन के अंतर का नियम न होता तो सितम्बर माह तक दोनों डोज लग चुके होते। कल 31 अगस्त तक 9 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज भी लग चुका है। अब फस्र्ट डोज लगवा चुके बाकी बचे लोगों को 84 दिन के अंतर की मियाद जैसे-जैसे पूरी होती जाएगी वैसे-वैसे दूसरे डोज का आंकड़ा बढ़ता चला जाएगा।
वैक्सीन का पहला डोज लगवाने वालों को आज मिलेगा पुरस्कार
जिले के ग्रामीण क्षेत्र (Village Area) में वैक्सीन के फस्र्ट डोज के लक्ष्य की शत-प्रतिशत सफलता के बाद आज लॉटरी के जरिए पर्ची निकालकर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। पिछले तीन दिन में जिन्होंने वैक्सीन का फस्र्ट डोज लगवाया है, उनमें से जिन भाग्यशाली लोगों के नाम पर्ची में निकलेंगे उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों में फ्रिज, माइक्रोवेव, मिक्सर, गैस चूल्हा एवं प्रेस सहित 20 सांत्वना पुरस्कार हैं। 3 दिन में जितने लोगों को पहला डोज लगा है, उनकी सूची सभी एसडीएम, नगर पंचायतों और जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा बनाई गई है। इस सूची में से लॉटरी सिस्टम से 10 की पर्ची आज निकाली जाएगी। प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में पहले चार को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तथा अन्य सात को सांत्वना पुरस्कार अलग-अलग दिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved